भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) फिट होकर वापस आ गए हैं। वो आयरलैंड टूर पर टीम की कप्तानी कर रहे हैं। एशिया कप में भी बुमराह खेलते हुए नजर आ सकते हैं और एक बड़ा फैक्टर हो सकते हैं। हालांकि पाकिस्तानी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक का मानना है कि उन्हें जसप्रीत बुमराह से कोई डर नहीं है क्योंकि वो नेट्स में शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे दिग्गज तेज गेंदबाजों का सामना करते हैं।
जसप्रीत बुमराह की काफी समय बाद इंडियन टीम में वापसी हुई है। लगभग 11 महीने बाद टीम इंडिया की जर्सी में बुमराह नजर आएंगे। आयरलैंड टूर के लिए उन्हें कप्तान बनाया गया है और प्रैक्टिस के दौरान बुमराह ने वहां पर काफी बेहतरीन गेंदबाजी की। आयरलैंड पहुंचने के बाद बुमराह नेट्स में घातक गेंदबाजी करते दिखे जिसका वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
हम जसप्रीत बुमराह की चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार हैं - अब्दुल्लाह शफीक
अगर जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट रहे तो एशिया कप में भारतीय टीम को उसका फायदा मिल सकता है। हालांकि अब्दुल्लाह शफीक का कहना है कि वो बुमराह की चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक उन्होंने कहा,
हमारी गेंदबाजी काफी बेहतरीन है और दुनिया में सबसे जबरदस्त है। हम शाहीन, हैरिस और नसीम का नेट्स में सामना करते हैं। हम उनके चैलेंजिंग स्पेल को खेलते हैं। इससे हमें कॉन्फिडेंस मिलता है और हमारी तैयारी बेहतर होती है। अगर हम इन जैसे गेंदबाजों के खिलाफ अच्छा खेल रहे हैं तो फिर विरोधी टीम के गेंदबाजों के खिलाफ हमारा कॉन्फिडेंस काफी बढ़ जाता है।
आपको बता दें कि एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान हो चुका है लेकिन भारत ने अभी तक अपनी टीम घोषित नहीं की है। माना जा रहा है कि 20 अगस्त तक टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है।