3 शतक लगाकर इस बल्लेबाज ने उड़ाई BCCI की नींद, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ठोकी दावेदारी!

Photo Credit: X@SudhirA24362887
Photo Credit: X@SudhirA24362887

Border-Gavaskar Trophy: भारतीय टीम के फैंस नवंबर-दिसंबर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज के नतीजे के बाद, ये तय हो जाएगा कि भारतीय टीम इस बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल मैच खेलेगी या नहीं। वहीं, बीसीसीआई के लिए सीरीज के लिए टीम का चयन करना भी एक कठिन काम होगा। दरअसल, घरेलू क्रिकेट में पिछले कुछ समय से कई खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं और वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए दावेदारी ठोक रहे हैं। इसमें अभिमन्यु ईश्वरन का नाम भी शामिल है।

अभिमन्यु ईश्वरन ने तीन मैचों में जड़े 3 शतक

अभिमन्यु ईश्वरन घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा चुके हैं। हाल ही में वह दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी की कमान संभालते हुए नजर आए थे और दूसरे, तीसरे राउंड में उनके बल्ले से शतकीय पारियां निकली थीं। इंडिया सी के विरुद्ध उन्होंने नाबाद 159 रन बनाए थे, जबकि इंडिया डी के खिलाफ उन्होंने 116 रन की बढ़िया पारी खेली थी। वहीं, ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए खेलते हुए उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार तीसरा शतक लगाया है। ईश्वरन के प्रदर्शन पर टीम इंडिया के चयनकर्ताओं की भी नजर जरूर होगी।

हालांकि, अब देखने वाली बात होगी कि क्या ईश्वरन को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिलती है या नहीं। ईश्वरन को स्क्वाड में बैकअप ओपनर के तौर पर जरूर मौका मिलना चाहिए।

गौरतलब हो कि अभिमन्यु ईश्वरन का अभी तक इंटरनेशनल डेब्यू नहीं हुआ है। वो कई बार टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा जरूर बने हैं, लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया। अभिमन्यु में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और इस बात को लगातार साबित करते आ रहे हैं। बस उन्हें मौका मिलने का इंतजार है।

अभिमन्यु ईश्वरन के फर्स्ट क्लास क्रिकेट के आंकड़े

29 वर्षीय अभिमन्यु घरेलू क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हैं और इंडिया ए की कप्तानी भी करते हैं। इस मैच से पहले खेले 97 फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 48.44 की औसत से 7315 रन बनाए हैं, जिसमें 25 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान 233 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications