WTC पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फेरबदल, IND vs AUS फाइनल का टूट सकता है सपना!

wtc 2023-25 points table sri lanka continues 3rd spot new zealand slips down to 7th india secured 1st position
श्रीलंका से हार के बाद न्यूजीलैंड को हुआ डब्ल्यूटीसी टेबल में भारी नुकसान (Photo Credit:@ImTanujSingh)

WTC Points Table Update after SL vs NZ 2nd Test: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के तहत टीमें सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। इस बीच रविवार को श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड सीरीज समाप्त हुई, जिसमें श्रीलंकाई टीम की जीत के कारण काफी फेरबदल हुआ है। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीचे खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे व अंतिम मुकाबले में श्रीलंका ने पारी और 154 रन से जीत हासिल की तथा 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली।

इस मुकाबले को जीतकर डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में श्रीलंका ने अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है। श्रीलंका 55.56 पीसीटी के साथ तीसरे स्थान पर है और वह धीरे-धीरे डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने के लिए अपनी जगह तलाश रही है। ऐसे में अब श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पॉइंट्स का फासला भी कम रह गया है। भारतीय टीम शीर्ष पर काबिज है। इस अवधि में भारत ने 10 में से 7 टेस्ट मुकाबले जीतते हुए 71.67 पीटीसी के साथ अपना पहला स्थान बरकरार रखा है। वहीं, दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया 62.50 पीसीटी के साथ है।

न्यूजीलैंड को हुआ नुकसान

वहीं न्यूजीलैंड को शर्मनाक हार के बाद भारी नुकसान झेलना पड़ा है। इस मुकाबले के बाद न्यूजीलैंड चौथे पायदान से खिसकर अब 7वें पायदान पर आ गई है। न्यूजीलैंड का 37.50 पीसीटी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2019-21 की विजेता न्यूजीलैंड टीम वर्तमान में खराब प्रदर्शन से जूझ रही है। 2023-25 अवधि के दौरान न्यूजीलैंड ने अबतक कुल 8 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें वह महज 3 में ही जीत हासिल कर चुके हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड की आगे की राह बेहद मुश्किल नजर आ रही है, वहीं श्रीलंका अपने आगे के बचे 4 मैचों में (2 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और 2 दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ) जीत हासिल कर आसानी से फाइनल में जगह बना सकती है।

कमिंदू मेंडिस ने खेली शानदार शतकीय पारी

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में श्रीलंका ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 602 रन बनाए। इस दौरान श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके, लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए दिनेश चांडीमल और मध्यक्रम के बल्लेबाज कमिंदू मेंडिस और कुसल मेंडिस ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। इस विशाल स्कोर के जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी महज 88 रन पर ही ऑलआउट हो गई, फिर फॉलोऑन मिलने के बाद न्यूजीलैंड ऑल आउट होकर 360 रन ही बना पाई।

मौजूदा डब्ल्यूटीसी 2023-25 पॉइंट्स टेबल

1. भारत - 71.67 पीसीटी

2. ऑस्ट्रेलिया - 62.50 पीसीटी

3. श्रीलंका - 55.56 पीसीटी

4. इंग्लैंड - 42.19 पीसीटी

5. बांग्लादेश - 39.29 पीसीटी

6. दक्षिण अफ्रीका - 38.89 पीसीटी

7. न्यूजीलैंड - 37.50 पीसीटी

8. पाकिस्तान - 19.05 पीसीटी

9. वेस्टइंडीज - 18.52 पीसीटी

Quick Links

Edited by Rajat Verma
App download animated image Get the free App now