Sri Lanka clean sweep New Zealand: गाले में खेले गए दूसरे टेस्ट में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को हरा दिया। श्रीलंकाई टीम ने मुकाबले को एक पारी और 154 रन के अंतर से जीतकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की। इस तरह न्यूजीलैंड को भारत दौरे से पहले श्रीलंका में ही करारी शिकस्त झेलनी पड़ी और अब उसकी हालत टीम इंडिया के खिलाफ ज्यादा ही खराब हो सकती है। श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट को सिर्फ चार दिन के अंदर ही अपने नाम कर लिया और डब्ल्यूटीसी फाइनल की तरफ मजबूती से आगे बढ़ रही है। श्रीलंका के कामिन्दु मेंडिस को 182 रन की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और प्रभात जयसूर्या को 18 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ सीरीज चुना गया है।
दूसरी पारी में संघर्ष के बावजूद न्यूजीलैंड को मिली हार
न्यूजीलैंड की पहली पारी सिर्फ 88 रन पर सिमट गई थी और उसे श्रीलंका ने फॉलोऑन खेलने पर मजबूर किया। अपनी दूसरी पारी में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा लेकिन टीम पूरी कोशिश के बावजूद 360 रन ही बना पाई और करारी हार झेलनी पड़ी। ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 78 रन की पारी खेली, जबकि मिचेल सैंटनर ने भी 67 रन का योगदान दिया। इसके अलावा, डेवोन कॉनवे ने 61 और टॉम ब्लंडेल ने 60 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में श्रीलंका के डेब्यूटांट स्पिनर निशान पेरिस का कहर देखने को मिला और उन्होंने 6 विकेट झटके। प्रभात जयसूर्या को भी 3 सफलताएं मिलीं।
15 साल बाद श्रीलंका के खिलाफ गंवाई टेस्ट सीरीज
दूसरे मुकाबले की पहली पारी में श्रीलंका ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी और 5 विकेट के नुकसान पर 602 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। श्रीलंका की तरफ से कामिन्दु मेंडिस ने सबसे ज्यादा 182 रन की नाबाद पारी खेली थी, जबकि दिनेश चंडीमल ने 116 और कुसल मेंडिस ने नाबाद 106 रन बनाए थे। विशाल स्कोर के सामने दोनों ही पारी में न्यूजीलैंड की हालत ख़राब हो गई। इससे पहले गाले में ही खेले गए पहले टेस्ट में भी न्यूजीलैंड जीत दर्ज नहीं कर पाई थी और उसे 63 रन से हराकर श्रीलंका ने 1-0 की बढ़त ले ली थी। अब दूसरे मैच में भी श्रीलंका ने जीत दर्ज की और न्यूजीलैंड को 15 साल बाद टेस्ट सीरीज में हराने में सफलता पाई।