"टी10 लीग में गेंदबाजी करते समय इस बात का खास ख्‍याल रखना होगा", अभिमन्‍यु मिथुन का बयान

अभिमन्‍यु मिथुन को अबुधाबी टी10 लीग में दमदार प्रदर्शन का भरोसा
अभिमन्‍यु मिथुन को अबुधाबी टी10 लीग में दमदार प्रदर्शन का भरोसा

भारतीय टीम (India Cricket team) के पूर्व तेज गेंदबाज अभिमन्‍यु मिथुन (Abhimanyu Mithun) का मानना है कि आगामी अबुधाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10 League) में उन्‍हें स्‍पष्‍ट गेंदबाजी योजना रखने की जरूरत होगी। तेज गेंदबाज को अपनी प्रतिभा साबित करने के लिए 12 गेंदें मिलेंगी।

अभिमन्‍यु मिथुन ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'जब मैं मैच में गेंदबाजी करूंगा तो दिमाग में स्‍पष्‍ट होना जरूरी होगा क्‍योंकि मुझे सिर्फ 12 गेंदें करनी होंगी। मुझे इस बारे में स्‍पष्‍ट रहना होगा कि स्थिति को देखते हुए क्‍या योजना अपनानी है। मुझे अपनी ताकत के मुताबिक 12 गेंदों की योजना बनानी होगी। हर बॉल डालने के बाद मुझे पता होगा कि क्‍या करने की जरूरत है।'

तेज गेंदबाज ने बताया कि वह अबुधाबी टी10 लीग में खेलने के लिए बहुत उत्‍सुक हैं, जिसकी शुरूआत शुक्रवार से हो रही है। मिथुन ने कहा, 'यह सबसे तेज प्रारूप है और जब मुझे इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला तो बहुत उत्‍साहित हुआ था। कई अच्‍छे अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेटर्स इस प्रतियोगिता में खेलेंगे। तो मुझे लगा कि बड़े मंच पर अनुभव हासिल करने का यह अच्‍छा मौका है। अगर मैंने अच्‍छा प्रदर्शन किया तो मैं दुनियाभर की लीग में खेल सकूंगा।'

अपने पिछले मैचों से विश्‍वास हासिल करूंगा: मिथुन

अभिमन्‍यु मिथुन ने कहा कि जब अबुधाबी टी10 लीग में मैदान पर उतरेंगे तो वह अपने पिछले प्रदर्शन से विश्‍वास हासिल करेंगे। उन्‍होंने कहा, 'मैंने भारत में जो मैच खेले हैं, उसमें अच्‍छा प्रदर्शन किया है। मैंने पिछले कुछ सालों में अपने प्रदर्शन में सुधार किया है और मैं इससे विश्‍वास हासिल करूंगा। जब अबुधाबी टी10 लीग में खेलूंगा तो पिछले प्रदर्शन से विश्‍वास मिलेगा। मैं इस टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए काफी उत्‍साहित हूं।'

टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 में भारतीय टीम के प्रदर्शन के बारे में बातचीत करते हुए तेज गेंदबाज ने कहा, 'टी20 वर्ल्‍ड कप में खेलने वाले भारतीय खिलाड़‍ियों ने पिछले दशक में भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है। उन्‍होंने देश के लिए निरंतर रूप से बहुत कुछ किया और हमें उनके साथ खड़े होने की जरूरत है। मेरा मानना है कि भारतीय टीम दमदार वापसी करेगी। अगले साल टी20 वर्ल्‍ड कप होना है तो भारतीय टीम उसकी तैयारी में जुटेगी।'

अबुधाबी टी10 लीग अबुधाबी के शेख जायेद स्‍टेडियम में 19 नवंबर से 4 दिसंबर तक खेली जाएगी।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications