मनीष पांडे और मयंक अग्रवाल के लिए लगी जबरदस्त बोली...अभिनव मनोहर को सबसे महंगे दाम में खरीदा गया

Australia v India - Game 5
मनीष पांडे के लिए जबरदस्त बोली लगी

महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 के दूसरे सीजन के लिए बेंगलुरू के चिन्नस्वामी स्टेडियम में ऑक्शन हुआ जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन बोली लगी। अभिनव मनोहर सबसे महंगे बिकने वाले प्लेयर रहे। इसके अलावा स्टार प्लेयर्स जैसे मयंक अग्रवाल, मनीष पांडे और देवदत्त पडिक्कल को भी अच्छी खासी रकम मिली।

700 से ज्यादा प्लेयर्स ऑक्शन का हिस्सा थे। दो नई फ्रेंचाइजी मैंगलोर ड्रैगन्स और शिवमोगा लायन्स ने भी ऑक्शन में प्लेयर्स के लिए बोली लगाई। वहीं डिफेंडिंग चैंपियन गुलबर्ग मिस्टिक्स, पिछले साल की रनर-अप बेंगलुरु ब्लास्टर्स, मैसूर वॉरियर्स और हुबली टाइगर्स भी ऑक्शन का हिस्सा रहीं।

मयंक अग्रवाल को बेंगलुरू ब्लास्टर्स ने खरीदा

अभिनव मनोहर को शिवमोगा लायन्स ने 15 लाख की रकम में खरीदा, जबकि दिग्गज ओपनर मयंक अग्रवाल को बेंगलुरू ब्लास्टर्स ने एक बार फिर अपनी टीम में शामिल किया। उनके लिए 14 लाख की बोली लगी। बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को गुलबर्ग मिस्टिक्स ने 13.2 लाख में हासिल किया और अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे 10.6 लाख में हुबली टाइगर्स टीम का हिस्सा बने।

ऑक्शन के दौरान 700 से ज्यादा क्रिकेटर्स को चार कैटेगरी में बांटा गया था। कैटेगरी ए में शिवमोगा लायन्स ने प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी श्रेयस गोपाल को भी 7.8 लाख में हासिल किया। जबकि पिछले साल की चैंपियन गुलबर्ग मिस्टिक्स ने विजय कुमार व्यस्क को 8.8 लाख में खरीदा। विजय कुमार व्यस्क ने आईपीएल 2023 के दौरान आरसीबी की तरफ से खेलते हुए जबरदस्त गेंदबाजी की थी और काफी सुर्खियां बटोरी थीं।

ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम 6.6 लाख में मंगलुरू ड्रैगन्स का हिस्सा बने। भारत के लिए खेल चुके प्रमुख तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को मैसूर वारियर्स ने 7.4 लाख में खरीदा। वहीं करुण नायर भी 6.8 लाख में इसी टीम का हिस्सा बने। एमर्जिंग एशिया कप में बेहतरीन प्रदर्शन कर निकिन जोस 7 लाख में मंगलुरू ड्रैगन्स का हिस्सा बने।

आपको बता दें कि टूर्नामेंट का आगाज 13 अगस्त से होगा और 29 अगस्त को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now