IPL में शुभमन गिल ने नहीं दिया था मौका, अब हर मैच में छक्कों की बरसात कर रहा यह खिलाड़ी

अभिनव मनोहर ने महाराजा लीग में मचाया धमाल (Photo Credit - IPLT20.COM)
अभिनव मनोहर ने महाराजा लीग में मचाया धमाल (Photo Credit - IPLT20.COM)

Bengaluru Blasters vs Shivamogga Lions : बेंगलुरू में इस वक्त महाराजा टी20 लीग के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में अभी तक शिवमोगा लायंस के दिग्गज बल्लेबाज अभिनव मनोहर का कहर देखने मिला है। अभिनव मनोहर अभी तक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 10 मैच में ही 507 रन बना दिए हैं और कुल 52 छक्के जड़ चुके हैं। बुधवार को बेंगलुरु ब्लास्टर्स के खिलाफ खेले गए मैच में भी अभिनव मनोहर ने काफी धुआंधार पारी खेली। उन्होंने मात्र 24 गेंद पर 1 चौका और 7 छक्के की मदद से नाबाद 59 रन बनाए। हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। अभिनव मनोहर आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें सिर्फ दो मैचों में खेलने का मौका मिला था।

महाराजा लीग के 28वें मुकाबले में शिवमोगा लायंस ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए। जवाब में बेंगलुरू ब्लास्टर्स ने इस टार्गेट को 19 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पहले बैटिंग करने उतरी शिवमोगा लायंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और मात्र 29 रन तक 2 विकेट गिर गए। इसके बाद मोहित बैंगलोर और अभिनव मनोहर ने पारी को संभाला। मोहित ने 38 गेंद पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 56 रन बनाए। जबकि अभिनव ने 24 गेंद पर 1 चौका और 7 छक्के की मदद से नाबाद 59 रनों की पारी खेली। रोहन नवीन ने भी 21 गेंद पर 45 रन बनाए और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।

मयंक अग्रवाल ने 17 गेंद पर 33 रन बनाए

टार्गेट का पीछा करने उतरी बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने 59 रन तक 4 विकेट गंवा दिए थे। कप्तान मयंक अग्रवाल ने 17 गेंद पर 33 रन जरुर बनाए लेकिन इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। ऐसा लगा कि बेंगलुरू की टीम एकतरफा इस मैच को हार जाएगी। हालांकि मिडिल ऑर्डर में शुभांग हेगड़े और सूरज आहूजा ने मिलकर टीम को जीत दिला दी। शुभांग ने 41 गेंद पर 6 चौका और 6 छक्के की मदद से नाबाद 85 रन बनाए। जबकि सूरज ने 38 गेंद पर 9 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 82 रन बनाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now