3 चौके और 9 छक्के...शुभमन गिल के साथी का धमाका; IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले खेली तूफानी पारी 

अभिनव मनोहर की बेहतरीन पारी (Photo Credit: X/@Saabir_Saabu01)
अभिनव मनोहर की बेहतरीन पारी (Photo Credit: X/@Saabir_Saabu01)

Abhinav Manohar blistering knock: बेंगलुरु में इन दिनों महाराजा टी20 ट्रॉफी टूर्नामेंट का रोमांच छाया हुआ है, जिसमें शनिवार को खेले गए पांचवें मुकाबले में शिवमोग्गा लायंस और मैंगलोर ड्रैगन्स की टक्कर हुई। इस मैच में मैंगलोर की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 22 गेंद शेष रहते 8 विकेट के अंतर से एकतरफा जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए शिवमोग्गा लायंस ने 20 ओवर में 175/6 का स्कोर बनाया, जवाब में मैंगलोर ड्रैगन्स ने 16.2 ओवर में 178/2 का स्कोर बनाया। मैंगलोर के रोहन पाटिल (40 गेंद पर 72) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

अभिनव मनोहर की तूफानी पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी शिवमोग्गा लायंस की शुरुआत खास नहीं रही और 47 के स्कोर तक ही उसके 4 विकेट गिर गए। मुश्किल में नजर आ रही टीम को संभालने का काम अभिनव मनोहर ने किया, जिन्होंने एक छोर से काउंटर अटैक की रणनीति अपने और विपक्षी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। मनोहर ने डी अविनाश (22) के साथ मिलकर स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। अविनाश के रन आउट होने के बाद, मनोहर ने अपना आक्रमण जारी रखा और टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। आईपीएल में गुजरात टाइटंस के स्क्वाड में शामिल मनोहर ने मैंगलोर के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए सिर्फ 34 गेंद पर 84 रन जड़ दिए और नाबाद रहे। उनकी पारी में 3 चौके और 9 छक्के शामिल रहे।

मंगलौर के बल्लेबाजों ने दिया जोरदार जवाब

लक्ष्य का पीछा करते हुए मैंगलोर ड्रैगन्स की शुरुआत तेज रही और पावरप्ले में ही स्कोर 70 के पार पहुंच गया। मैकनील नोरोन्हा ने छठे ओवर में आउट होने से पहले 19 गेंद पर 43 रन की पारी खेली। वहीं, रोहन पाटिल ने 40 गेंद पर 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 70 रन बनाए। यहां से निकिन जोस (17*) के साथ मिलकर कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ ने अपनी टीम को आसान जीत दिला दी। कृष्णमूर्ति ने 19 गेंद पर नाबाद 38 रन बनाए।

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले अभिनव को किया जा सकता है रिलीज

बता दें कि आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है और इससे पहले सभी टीम को सिर्फ कुछ ही खिलाड़ियों को रिटेन करने की छूट होगी। इसी क्रम में गुजरात टाइटंस भी अपने चुनिंदा खिलाड़ियों को ही रिटेन कर पाएगी और उसके पास भारतीय खिलाड़ियों में कई बेहतर विकल्प हैं। इसी वजह से अभिनव मनोहर को रिलीज किया जा सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now