दसुन शनाका के शानदार प्रदर्शन ने मचाया बवाल, क्रिकेटर्स ने कहा, "आईपीएल ऑक्शन में ना खरीदकर टीमों ने की बड़ी भूल"

दसुन शनाका - श्रीलंका क्रिकेट टीम (इमेज क्रेडिट: आईसीसी)
दसुन शनाका - श्रीलंका क्रिकेट टीम (इमेज क्रेडिट: आईसीसी)

श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका (Dasun Shanaka) ने अपनी टीम को भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में एक शानदार जीत दिलाई। श्रीलंकाई कप्तान ने पहले ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया, वहीं गेंदबाजी में पारी का आखिरी ओवर करने आए और 2 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिला दी। उन्हें इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया।

दसुन के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए अब सोशल मीडिया पर एक चर्चा शुरू हो गई है कि उन्हें आईपीएल ऑक्शन 2023 में किसी भी टीम ने क्यों नहीं खरीदा। सोशल मीडिया पर लोगों के अलावा क्रिकेटर्स पर भी कहने लगे हैं कि आईपीएल टीम्स ने उन्हें ऑक्शन में ना खरीदकर बड़ी गलती की है।

भारतीय क्रिकेटर अभिनव मुकुंद ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया जिसमें लिखा,

दसुन शनाका एशियाई परिस्थितियों में काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। मुझे ऐसा लगता है कि आईपीएल टीम्स ने ऑक्शन के दौरान उन्हें पिक ना करके बड़ी भूल की है।

शनाका को अभी तक आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है। पिछले महीने कोच्चि में हुए आईपीएल 2023 मिनी-ऑक्शन में दसुन उन 405 खिलाड़ियों में से एक थे, जो ऑक्शन के लिए छांटे गए थे। उनका बेस प्राइस सिर्फ 50 लाख रुपये था, लेकिन किसी भी टीम ने ऑक्शन के दौरान बोली नहीं लगाई और वह अनसोल्ड रहे।

लसिथ मलिंगा ने लगाई शनाका को जल्द ही आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिलने की उम्मीद

अब आईपीएल मिनी-ऑक्शन के ठीक बाद, शनाका ने भारत में भारतीय टीम के खिलाफ जबरदस्त ऑलराउंड खेल दिखाकर खुद की प्रतिभा साबित कर दी है। उनके इस शानदार परफॉर्मेंस के बाद पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर और आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,

दसुन शनाका ने शानदार पावर हिटिंग का प्रदर्शन किया। वह निश्चित तौर पर टी-20 गेम के बेस्ट फिनिशर्स में से एक हैं। श्रीलंका के लिए सबसे तेज टी-20 अर्धशतक लगाने के लिए शुभकामनाएं। उनका हालिया प्रदर्शन आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट का डिज़र्व करता है और अगर उन्हें जल्द ही नहीं मिलता है तो मुझे काफी आश्चर्य होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar