Indian Cricket Team support staff change: भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी चर्चित रहा था जहां उन्हें टेस्ट सीरीज में 3-1 से हार मिली थी। इस दौरे पर भारतीय टीम के प्रदर्शन के साथ ही लगातार मीडिया में हो रहे खुलासे काफी अधिक चर्चित हुए थे। टीम के अंदर क्या बात चल रही है वह मीडिया में पहुंच रही थी और यह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को पसंद नहीं आया था। दौरा समाप्त होने के बाद एक रिव्यू मीटिंग किया गया था जिसमें टीम के अंदर की बातों के लीक होने पर नाराजगी जाहिर की गई थी। अब बीसीसीआई ने बड़ा एक्शन लेते हुए तीन लोगों की टीम इंडिया से छुट्टी कर दी है।
आठ महीने बाद ही नायर को भारतीय क्रिकेट टीम के असिस्टेंट कोच पद से हटा दिया गया है। टीम प्रबंधन ने फिलहाल उनकी जगह किसी और को लाने का फैसला नहीं किया है। नायर इससे पहले कई सालों से कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए काम कर रहे थे। बल्लेबाजी कोच के रूप में सितांशु कोटक पहले ही टीम से जुड़ चुके हैं। कोटक पहले इंडिया ए और घरेलू स्तर पर कोचिंग दे चुके हैं और उनका अनुभव टीम के लिए उपयोगी माना जा रहा है। कोचिंग सेटअप में यह बदलाव ड्रेसिंग रूम लीक्स के खिलाफ BCCI द्वारा लिया गया एक्शन बताया जा रहा है।
टीम इंडिया के ट्रेनर सोहम देसाई और फील्डिंग कोच टी दिलीप को भी कोचिंग स्टाफ से हटा दिया गया है। दोनों ने टीम के साथ तीन साल का कार्यकाल पूरा किया था। हाल ही में ऐसे सपोर्ट स्टाफ को बदलने की चर्चा थी, जिन्होंने तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। दिलीप की जगह अब फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी रेयान टेन डेस्काटे संभालेंगे। अभी तक वह असिस्टेंट कोच के रूप में काम कर रहे थे। हालांकि, KKR में वह फील्डिंग कोच की ही भूमिका निभाते थे जिससे उनके पास कोचिंग का काफी अच्छा अनुभव भी है। टीम इंडिया के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी इस बार बड़ा बदलाव होने के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि, अभी उसके जारी होने में दो महीने का समय लग सकता है। फिलहाल तो 25 मई तक सबका ध्यान IPL पर ही है।