Fans share funny Memes after Report of Gautam Gambhir Allegations on Sarfaraz Khan: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। सीरीज में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज के दौरान ऐसी खबरें भी आई थीं कि भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में माहौल काफी गर्म है और हेड कोच गौतम गंभीर कुछ सीनियर खिलाड़ियों के प्रदर्शन से बहुत नाराज हैं। इस तरह की और भी कई खबरें मीडिया रिपोर्ट्स में लगातार सामने आई थीं।
इसी बीच एक और मीडिया रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया जा रहा कि बीसीसीआई रिव्यु मीटिंग में गंभीर ने ड्रेसिंग रूम के बातें बाहर लीक करने का आरोप युवा बल्लेबाज सरफराज खान पर लगाया है। इस खबर के सामने आने के बाद से सरफराज सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं।
सरफराज खान पर बने मीम्स पर एक नजर
(सरफराज खान ने धोखा दे दिया।)
(धीरे-धीरे फिटनेस और चुगलखोरी में सरफराज खान बनता जा रहा हूं।)
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की बात करें तो पहला मैच पर्थ में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 295 रन से जीत हासिल की थी। भारतीय फैंस को लगा था कि सीरीज में आगे भी मेन इन ब्लू अपने इस प्रदर्शन को जारी रखने में सफल रहेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं था। दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए भारत को 10 विकेट से शिकस्त दी थी।
ब्रिस्बेन में खेला गया तीसरा टेस्ट बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया था। इसके बाद गाबा टेस्ट में पैट कमिंस की टीम 184 रन से शानदार जीत हासिल करने में कामयाब रही थी। सिडनी टेस्ट में भी टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन जारी रहा और ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से मैच को अपने नाम किया था।
इस तरह 10 सालों के लम्बे इंतजार के बाद ऑस्ट्रेलिया आखिरकार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाने में सफल रही। इस सीरीज में टीम इंडिया की हार की सबसे बड़ी वजह बल्लेबाजी रही। इसी वजह से दिग्गज बल्लेबाजों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी आलोचना का सामना करना पड़ा।