3 खिलाड़ी जो IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कर सकते हैं नंबर तीन पर बल्लेबाजी 

Delhi Capitals vs Rajasthan Royals - 2024 Indian Premier League - Source: Getty
Delhi Capitals vs Rajasthan Royals - 2024 Indian Premier League - Source: Getty

3 batters who can bat at no 3 for Delhi Capitals in IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए फैंस के बीच अभी से उत्साह है और अगले कुछ दिनों में ही पूरे सीजन का शेड्यूल सामने आने की उम्मीद है। हाल ही में बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि इस साल आईपीएल की शुरुआत 21 मार्च से होगी। ऐसे में फैंस को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के कुछ दिन बाद ही टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग का रोमांच देखने को मिलेगा। इस बार कई टीमें नए कप्तान के साथ नजर आएंगी और इसमें एक नाम दिल्ली कैपिटल्स का भी है। दिल्ली ने अपने कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया था और उन्हें मेगा ऑक्शन में वापस नहीं खरीद पाए। इसी वजह से टीम नए कप्तान की घोषणा जल्द ही कर सकती है।

Ad

नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने कई प्रमुख खिलाड़ियों को खरीदा, जिसमें बड़े नामों में केएल राहुल, फाफ डू प्लेसी और मिचेल स्टार्क शामिल हैं। दिल्ली के लिए ओपनिंग में केएल राहुल के साथ फाफ या फिर जेक फ्रेजर मैकगर्क के नजर आने उम्मीद है। हालांकि, नंबर 3 पर कौन आ सकता है, इसको लेकर अभी कुछ पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए, हम आपको उन 3 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं।

3. करुण नायर

दिल्ली कैपिटल्स ने दाएं हाथ के बल्लेबाज करुण नायर पर एक बार फिर भरोसा दिखाया और उन्हें कई सीजन बाद फ्रेंचाइजी में वापसी का मौका मिला। नायर का बल्लेबाजी फॉर्म पिछले कुछ समय से काफी शानदार चल रहा है। उन्होंने महाराजा टी20 लीग में भी ढेर सारे रन बनाए थे और अब विजय हजारे ट्रॉफी में रनों का अंबार लगा चुके हैं। ऐसे में दिल्ली की टीम उन्हें नंबर 3 की जिम्मेदारी सौंप सकती है।

Ad

2. हैरी ब्रूक

दिल्ली कैपिटल्स ने इंग्लैंड के युवा स्टार हैरी ब्रूक को भी खरीदा है। ब्रूक पिछले सीजन भी इसी टीम का हिस्सा थे लेकिन आईपीएल 2024 से उन्होंने निजी कारणों का हवाला देकर अपना नाम वापस ले लिया था। हालांकि, इस सीजन वह डीसी के साथ होंगे। इस युवा बल्लेबाज के पास पारी को संभालने के साथ-साथ तेजी से रन बनाने की कला भी है, जो नंबर 3 पर बेहद जरूरी है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स ब्रूक को इस पोजीशन पर उतार सकती है।

1. अभिषेक पोरेल

दिल्ली कैपिटल्स ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को रिटेन किया था। ऐसे में उन्हें फ्रेंचाइजी नंबर 3 पर उतार सकती है। पोरेल के पास तेजी से रन बनाने की कला है और इसका परिचय उन्होंने पिछले सीजन भी दिया था। अगर ओपनिंग बल्लेबाज अच्छी शुरुआत देते हैं तो फिर पोरेल नंबर 3 पर आक्रामक अंदाज से खेल सकते हैं। इसके अलावा वह बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के कारण बैटिंग ऑर्डर में विविधता भी ला सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications