Axar Patel vs Abhishek Sharma Teams Competition: इंग्लैंड के खिलाफ ही हुई टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज को 4-1 से जीतने में कामयाबी हासिल की। इस तरह टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एक ओर सीरीज में जीत का परचम लहराया। वहीं, सीरीज की समाप्ति के बाद अभिषेक शर्मा और अक्षर पटेल की टीम के बीच एक मजेदार मुकाबला देखने को मिला, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है।
दरअसल, ये मुकाबला फील्डिंग ड्रिल के दौरान देखने को मिला। इसमें बीसीसीआई के आधिकारिक पार्टनर्स के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने दो टीमें बनाई। एक टीम के कप्तान अक्षर पटेल बने, जबकि दूसरी टीम की कमान अभिषेक शर्मा ने संभाली।
इस प्रतियोगिता में हर टीम के सदस्यों को गेंद फेंकते हुए स्टंप्स को हिट करना था। इस दौरान तीन साइज के अलग-अलग स्टंप थे और सबसे पॉइंट छोटे साइज के स्टंप को हिट करने पर मिलने थे। मुकाबले की तैयारी के लिए दोनों टीमों ने वार्म-अप भी किया।
अक्षर पटेल की टीम ने पहले परफॉर्म किया और 7 पॉइंट्स अर्जित करने में सफल रही। वहीं, अंत में अभिषेक की टीम विजेता बनने में सफल रही। इसके बाद विजेता टीम के खिलाड़ियों को मेडल भी पहनाया गया। इस वाकये का वीडियो बीसीसीआई ने एक्स पर शेयर किया है।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब हो कि फील्डिंग ड्रिल को मजेदार और दिलचस्प बनाने के लिए इस तरह की प्रतियोगिता ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी हुई थी। हालांकि, तब उसमें सिर्फ टीम इंडिया के खिलाड़ी ही शामिल थे। उस दौरान विजेता टीम को इनाम एक तौर पर रूपये मिले थे।
अभिषेक शर्मा ने सीरीज में किया जोरदार प्रदर्शन
टी20 सीरीज में अभिषेक शर्मा ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने पांच मैचों में 53.80 की औसत से 279 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल रहा। पांचवें टी20 में उन्होंने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की थी, उससे फैंस काफी एंटरटेन हुए थे। अपनी इस पारी की बदौलत उन्होंने एक साथ अनगिनत रिकॉर्ड्स ध्वस्त करने में कामयाबी हासिल की। दूसरी तरफ, अक्षर पटेल का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा। वो सिर्फ 37 रन ही बना सके। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने 6 विकेट झटके।