अभिषेक शर्मा ने मुंबई में मचाई तबाही, 37 गेंदों में ठोका शतक; टूटा संजू सैमसन का बड़ा रिकॉर्ड

India v England - 5th T20I - Source: Getty
India v England - 5th T20I - Source: Getty

Abhishek Sharma Hundred: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है। टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। हालांकि, टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। संजू सैमसन सिर्फ 16 रन बनाकर चलते बने। लेकिन इसके बाद अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने मिलकर जोरदार बल्लेबाजी की। इस दौरान बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ने खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 37 गेंदों पर शतक जड़ा दिया है।

Ad
Ad

अभिषेक शर्मा ने तोड़ा संजू सैमसन का रिकॉर्ड

अभिषेक ने क्रीज पर उतरते ही खतरनाक रुख अपनाया और इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज पर रहम नहीं दिखाया। उन्होंने महज 17 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। अर्धशतक पूरा करने के बाद अभिषेक ने और भी तेजी से रन बनाने शुरू किए और 37 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी कर ली। इस दौरान 5 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के निकले। टी20 इंटरनेशनल में ये अभिषेक शर्मा का दूसरा शतक है।

उन्होंने अपना पहला शतक जिम्बाब्वे के विरुद्ध 2024 में बनाया था। अपनी इस शतकीय पारी की मदद से अभिषेक ने संजू सैमसन का एक बड़ा रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया। दरअसल, अभिषेक अब भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड संजू सैमसन के नाम दर्ज था। उन्होंने 40 गेंदों पर शतक जमाया था। वहीं, T20I में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा (35) के नाम दर्ज है।

गौरतलब हो कि अभिषेक शर्मा इस सीरीज में काफी अच्छी फॉर्म में दिखे। उन्होंने पहले मैच में 79 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। उन्होंने अपनी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया को 7 विकेट से जीत दर्ज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी ने इस सीरीज को पहले ही जीत लिया है। मेजबानों ने 3-1 की अजेय बढ़त हासिल की हुई है। अब देखना होगा कि आखिरी मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है। इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए एक बड़ा टारगेट चेज करने को मिलेगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications