हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में सनराइजर्स की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। टीम के लिए युवा ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने बल्ले से धमाका करते हुए 23 गेंदों पर 63 रन जड़ दिए। अपनी इस तूफानी पारी के दमपर उन्होंने सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
दरअसल, अभिषेक शर्मा ने मुंबई के खिलाफ 16 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया, जो सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आईपीएल में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज है। अभिषेक ने ट्रैविस हेड का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने आज के ही मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 18 गेंदों पर सबसे तेज अर्धशतक बनाया था। हालांकि उनका यह रिकॉर्ड कुछ ही मिनटों बाद अभिषेक ने तोड़ दिया।
इन दोनों से पहले सनराइजर्स हैदाराबाद के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम था। उन्होंने 2015 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 20 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था। वॉर्नर ने यह कारनामा साल 2017 में केकेआर के खिलाफ भी किया था और 20 गेंदों पर ही अर्धशतक पूरा किया था। हालांकि अब डेविड वॉर्नर इस मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उनके साथ मोइसिस हेनरिक्स भी मौजूद हैं, जिन्होंने 20 गेंदों में हैदराबाद की टीम के लिए 2015 में आरसीबी के खिलाफ 20 गेंदों में अर्धशतक लगाया था।
आपको बता दें कि अभिषेक शर्मा के सामने मुंबई इंडियंस के सभी गेंदबाज काफी बेबस नजर आ रहे थे। हैदाराबाद के युवा बल्लेबाज ने सभी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और मैदान के बाहर एक के बाद एक धमाकेदार शॉट्स लगाए। अभिषेक ने अपनी पारी में 23 गेंदों का सामना किया इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए।