IND vs BAN: दो मैचों में फ्लॉप, तीसरे टी20 में मचाएगा तबाही! इस भारतीय के लिए लकी है हैदराबाद का मैदान

भारतीय क्रिकेटर
भारतीय क्रिकेटर की तस्वीर (photo credit: instagram/abhisheksharma_4)

India vs Bangladesh 3rd T20: भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 अक्टूबर को खेला जाना है। टीम इंडिया सीरीज में पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन धमाकेदार रहा था। नीतीश रेड्डी और रिंकू सिंह अपनी तूफानी बल्लेबाजी से महफिल लूटने में सफल रहे थे। हालांकि, इस सीरीज में अब तक अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। तीसरा टी-20 मैच हैदराबाद में खेला जाना है और यह ग्राउंड अभिषेक को काफी रास आता है।

अभिषेक मचाएंगे हैदराबाद में धमाल

अभिषेक शर्मा ने अब तक खेले दो टी-20 मैचों में सिर्फ 31 रन बनाए हैं। दिल्ली में खेले गए आखिरी मुकाबले में अभिषेक 15 रन बनाने के बाद अपना विकेट गंवा बैठे थे। वहीं पहले टी20 में वह 16 रन बनाकर अनलकी रहे थे और रनआउट हो गए थे। हालांकि, तीसरे टी-20 में भारतीय टीम और फैंस बाएं हाथ के बल्लेबाज से धमाकेदार पारी की उम्मीद करेंगे। अभिषेक हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में काफी क्रिकेट खेल चुके हैं। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का यह होम ग्राउंड भी है, ऐसे में 24 साल का यह युवा बल्लेबाज मैदान के चप्पे-चप्पे से वाकिफ है।

हैदराबाद में Abhishek Sharma का दमदार रिकॉर्ड

अभिषेक शर्मा का बल्ला हैदराबाद में जमकर रन उगलता है। आईपीएल 2024 में अभिषेक ने इसी ग्राउंड पर सिर्फ 23 गेंदों पर 63 रन की तूफानी पारी खेली थी। 7 मैचों में अभिषेक के बल्ले से राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में 284 रन निकले थे। जबकि कुल 14 मैचों में वह यहां 325 रन बना चुके हैं। यानी अनुभव भी उनके पास इस ग्राउंड का है। सनराइजर्स की ओर से खेलते हुए आईपीएल 2024 में अभिषेक ने तीन तूफानी अर्धशतक जमाए थे।

अब अगर अभिषेक हैदराबाद में अपने इसी बेमिसाल रिकॉर्ड को कायम रखने में सफल रहे, तो बांग्लादेश के गेंदबाजी अटैक की धज्जियां उड़ना तय मानिए। वहीं बांग्लादेश के लिए यह बड़ा खतरा साबित हो सकता है क्योंकि टीम इस दौरे पर अभी तक हारती ही आई है। दो टेस्ट और दो टी20 मुकाबले बांग्लादेश की टीम गंवा चुकी है।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications