3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने ICC T20 Rankings में हासिल किया पहला स्थान

Neeraj
India v New Zealand: Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
India v New Zealand: Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Indian batters who topped ICC T20 rankings: इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले ओपनर अभिषेक शर्मा ताजा आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन टी 20 इंटरनेशनल बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्होंने अपने करियर में पहली बार ये मुकाम हासिल किया। अभिषेक ने आईपीएल के अपने साथी ट्रेविस हेड को पीछे छोड़कर नंबर वन की पोजिशन हासिल की। अभिषेक से पहले भी भारत के दो बल्लेबाज़ ये कारनामा कर चुके हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन्हीं के बारे में बताते हैं।

Ad
Ad

3. विराट कोहली

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने करियर में तीन बार ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। विराट ने सबसे पहले साल 2014 में टी20 रैंकिंग टॉप की थी। फिर उन्होंने साल 2015 और 2016 में भी आईसीसी टी 20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया। विराट टी 20 में सालों तक बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने साल 2024 का टी 20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद क्रिकेट के इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था।

2. सूर्यकुमार यादव

भारतीय टी 20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव लंबे वक्त से इस फॉर्मेट में दबदबा बनाए हुए हैं। मिस्टर 360 के नाम से बुलाए जाने वाले सूर्या ने साल 2022 के नवंबर महीने में टी 20 रैंकिंग टॉप की थी। उन्होंने लगातार दो अर्धशतक लगाकर पाकिस्तानी दिग्गज मोहम्मद रिज़वान को पीछे छोड़ा था। सूर्या बहुत महीनों तक रैंकिंग में टॉप पर रहे थे।

1. अभिषेक शर्मा

इंडियन T20I टीम के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ताज़ा आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन टी 20 बल्लेबाज बन गए हैं। शर्मा ने साल भर से टॉप पोजिशन पर बैठे ट्रेविस हेड की जगह ली। आईपीएल में यह दोनों बल्लेबाज़ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनिंग करते हैं। शर्मा इससे पहले रैंकिंग में नंबर दो पर थे। अब ये जगह ट्रेविस हेड ने कब्जा ली है।

अभिषेक भारतीय टी 20 टीम के रेगुलर ओपनर हैं। उनका टी 20 करियर बेहतरीन अंदाज़ में चल रहा है। मिडल ऑर्डर बैटर के रूप में शुरुआत करने वाले अभिषेक ने बाद में ओपनिंग करनी शुरू की थी। टी 20 इंटरनेशन में उन्होंने 16 पारियों में 33.43 की ऐवरेज़ और 193.84 की स्ट्राइक रेट से 535 रन बनाए हैं। अभिषेक इस फॉर्मेट में दो शतक और दो अर्धशतक लगा चुके हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications