SRH captaincy options for IPL 2025: वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे फेवरेट टी20 लीग आईपीएल के 25वें सीजन का बेसब्री से इंतजार है। आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज अगले महीने से होगा। लेकिन इससे ठीक पहले चोटिल खिलाड़ियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। जहां ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस चोटिल होकर चैंपियंस ट्रॉफी से ही बाहर हो गए हैं। पैट कमिंस के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने से ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है।
ऑस्ट्रेलिया के साथ ही अब सनराइजर्स हैदराबाद का खेमा भी टेंशन में आ गया है। जिस तरह से कमिंस की चोट उभर रही है। माना जा रहा है कि वो आईपीएल के इस सीजन को भी मिस कर सकते हैं। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद को भी कप्तान की तलाश होगी। चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं वो 3 खिलाड़ी जो पैट कमिंस के बाहर होने पर सनराइजर्स हैदराबाद के बन सकते हैं कप्तान।
3.अभिषेक शर्मा
आईपीएल 2024 में सनसनी मचाने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा अब इस टीम के सबसे अहम बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। अभिषेक शर्मा आईपीएल 2025 में बतौर बल्लेबाजी के साथ ही बतौर कप्तान भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। टीम के कप्तान पैट कमिंस चोटिल चल रहे हैं और उनके बाहर होने का खतरा है। ऐसे में पैट कमिंस की जगह टीम मैनेजमेंट अभिषेक शर्मा को कप्तानी देने का विचार कर सकती है। क्योंकि वो घरेलू क्रिकेट में पंजाब की कप्तानी कर चुके हैं।
2.ट्रेविस हेड
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की बैटिंग यूनिट की जान हैं। हेड ने पिछले साल धमाका मचाया था। अब वो फिर से तैयार हैं। इस बार हेड पर दोहरी जिम्मेदारी भी हो सकती है। उनकी टीम के कप्तान पैट कमिंस चोटिल चल रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टीम के उपकप्तान ट्रेविस हेड को सनराइजर्स हैदराबाद कप्तानी सौंप सकती है।
1.हेनरिक क्लासेन
दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन अपनी नेशनल टीम की कप्तानी कर रहे हैं। जिसके बाद अब हेनरिक क्लासेन को आईपीएल में भी कप्तानी मिल सकती है। ऑरेंज आर्मी के कप्तान पैट कमिंस इंजरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। जिसके बाद अब वो आईपीएल से भी दूर रह सकते हैं। ऐसे में कमिंस की जगह क्लासेन को कप्तान बनाया जा सकता है।