Punjab vs Hyderabad Vijay Hazare Trophy 2024-25: भारत के प्रमुख घरेलू लिस्ट ए टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 का रोमांच अपने चरम पर है। इस टूर्नामेंट के मौजूदा सत्र का छठा राउंड आज खेला जा रहा है, जिसमें पंजाब के बल्लेबाजों ने हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर कुटाई करने का काम किया है। इन दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम, ग्राउंड ए में हो रहा है, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने 50 ओवर में 426/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया है। इस दौरान पंजाब की तरफ से एकमात्र शतक प्रभसिमरण के बल्ले से आया, वहीं अभिषेक शर्मा समेत अन्य बल्लेबाजों ने भी आक्रामक पारियां खेली।
शतक से चूके अभिषेक शर्मा
पंजाब के बाएं हाथ के ओपनर अभिषेक शर्मा जबरदस्त लय में चल रहे हैं और उन्होंने अपनी जबरदस्त फॉर्म हैदराबाद के खिलाफ भी दिखाई। पिछले मैच में अभिषेक दोहरा शतक जड़ने से चूक गए थे और इस मैच में उन्होंने शतक पूरा करने का मौका गंवा दिया। इस खिलाड़ी ने 72 गेंदों में 129 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 93 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 6 छक्के आए और उन्होंने बाउंड्री की मदद से ही 13 गेंदों में ही 64 रन जड़ दिए।
प्रभसिमरण सिंह ने ठोका लगातार तीसरा शतक
पंजाब के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में अभिषेक शर्मा के अलावा प्रभसिमरण सिंह का बल्ला भी खूब चला है। इस खिलाड़ी ने हैदराबाद के खिलाफ भी जबरदस्त पारी खेली और अपना लगातार तीसरा शतक जड़ दिया। प्रभसिमरण ने 105 गेंदों में 20 चौके और 3 छक्के की मदद से 137 रनों की पारी खेली। इससे पहले उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ 125 और मुंबई के खिलाफ नाबाद 150 रन की पारी खेली थी।
पंजाब ने लगातार दूसरे मैच में बनाया 400 से ज्यादा का स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब टीम को अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर प्रभसिमरण सिंह ने 196 रन की शुरुआत दिलाई। इन दोनों बल्लेबाजों की अच्छी शुरुआत का फायदा बाद वाले बल्लेबाजों ने उठाया और इसी से वजह से पंजाब ने 400 से ज्यादा का स्कोर बोर्ड पर लगा दिया। रमनदीप सिंह ने 53 गेंदों में 80 रन का योगदान दिया, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। वहीं अनमोलप्रीत सिंह ने 48 गेंदों में 46 रन बनाए। इसके अलावा नेहाल वढेरा ने 19 गेंदों में 35 और नमन धीर ने 5 गेंद में 14 रन की नाबाद पारियां खेली।