Abhishek Sharma Wicket No Ball Controversy: आईपीएल 2025 का दूसरा मैच आज हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन हैदराबाद टीम की शुरुआत जबरदस्त रही। अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने पहले तीन ओवर में ही 45 रन जड़ दिए लेकिन फिर चौथे ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक आउट हो गए।
हालांकि, अब अभिषेक के विकेट को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि क्या उन्हें नो बॉल पर आउट दे दिया गया है, क्योंकि रीप्ले में देखा जा सकता है कि गेंदबाज महीश तीक्ष्णा का पैर लाइन से काफी आगे दिख रहा और उनके जूते का पीछे का हिस्सा ही लाइन पर हल्का छूता हुआ दिखाई दे रहा है। इसी वजह से कुछ फैंस सोशल मीडिया पर दावा कर रहे हैं कि अभिषेक का विकेट नो बॉल पर सनराइजर्स हैदराबाद ने गंवा दिया और अंपायर ने भी चूक कर दी।
अभिषेक शर्मा शुरुआत से ही काफी अच्छी लय में लग रहे थे और उनके बल्ले से लगातार चौके देखने को मिल रहे थे। उन्होंने पारी के तीसरे ओवर में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी के खिलाफ तीन लगातार चौके जड़े। हालांकि, इसके बाद चौथे ओवर की पहली गेंद पर महीश तीक्षणा की शॉर्ट पिच गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में गेंद को सही से टाइम नहीं कर पाया और बल्ले के निचले हिस्से से संपर्क हुआ, जिसके बाद पॉइंट में खड़े यशस्वी जायसवाल ने अच्छा कैच लपका। इस तरह अभिषेक को 11 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 24 रन बनाकर आउट होना पड़ा।
तीसरे अंपायर से नो बॉल चेक करने में की चूक?
हालांकि, अभिषेक के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर कई फैंस यह दावा करते नजर आए कि इस बल्लेबाज को नो बॉल पर कैच आउट दे दिया गया। बता दें कि लीग में नो बॉल चेक करने की जिम्मेदारी तीसरे अंपायर की होती है। ऐसे में यह तो उन्होंने चेक नहीं किया या फिर उनकी नजर में यह गेंद लीगल थी।
(क्या नो बॉल नहीं थी? लाइन के पीछे क्या था।)
(अभिषेक शर्मा नो बॉल पर आउट हो गए)