SRH vs RR Toss and Playing 11 Update: IPL 2025 का दूसरा मुकाबला हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जा रहा है। पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण संजू सैमसन कप्तानी करते हुए नहीं दिख रहे हैं और 18वें सीजन के पहले मैच में RR की कप्तानी युवा रियान पराग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पराग ने अपने पहले ही मैच में टॉस जीता है और गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। पराग ने टॉस जीतने के बाद कहा कि RR की कप्तानी करना उनके लिए गर्व की बात है क्योंकि 17 साल की उम्र में ही वह इस फ्रेंचाइजी से जुड़ गए थे।
SRH vs RR दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद : ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षाणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी।
संजू सैमसन होंगे इम्पैक्ट प्लेयर
सीजन शुरू होने से पहले RR ने ये ऐलान कर दिया था कि पहले तीन मैचों में पराग उनके कप्तान होंगे क्योंकि सैमसन पूरी तरह फिट नहीं हैं। सैमसन को अभी विकेटकीपिंग करने की अनुमति नहीं मिली है। इस वजह से वह टीम के लिए पूरी तरह से उपलब्ध नहीं थे। हालांकि बल्लेबाजी में वह टीम के लिए योगदान देने को मौजूद हैं। सैमसन को आगे किसी तरह की चोट न लगने पाए इस वजह से ही पराग को कप्तानी सौंपी गई है।
SRH ने अपनी प्लेइंग इलेवन में केवल तीन विदेशी खिलाड़ी उतारे हैं जिसका मतलब है कि एडम जैम्पा को इम्पैक्ट के रूप में इस्तेमाल किया जाना लगभग तय है। हालांकि, जयदेव उनादकट और वियान मुल्डर भी इम्पैक्ट लिस्ट का हिस्सा हैं तो इनमें से भी किसी एक को आजमाया जा सकता है। RR ने भी इम्पैक्ट में पूरे पांच खिलाड़ियों के नाम दिए हैं, लेकिन पराग ने कप्तानी के समय ही साफ कर दिया था कि सैमसन ही उनके इम्पैक्ट प्लेयर होंगे। इस मैच में रनों की बारिश होने की पूरी उम्मीद है।