Fans Reactions on Abhishek Sharma Batting: इंग्लैंड के लिए भारत दौरे की शुरुआत अच्छी नहीं रही है, क्योंकि उसे कोलकाता में खेले गए पहले टी20 में टीम इंडिया के हाथों 7 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 132 रन बनाए। जवाबी पारी में सूर्यकुमार यादव एन्ड कंपनी ने इस टारगेट को 13वें ओवर में सिर्फ 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। भारत की ओर से इस जीत में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अभिषेक ने क्रीज पर उतरते ही उसी शैली में बल्लेबाजी की जिसके लिए वो जाने जाते हैं। उन्होंने इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज को अपने सामने टिकने नहीं दिया और सिर्फ 34 गेंदों में 79 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 8 छक्के निकले। अभिषेक ने 50 रन के आंकड़े को सिर्फ 20 गेंदों में ही पार कर लिया था। अभिषेक की इस पारी ने फैंस का दिल जीत है। सोशल मीडिया पर अभिषेक की पारी को लेकर जोरदार रिएक्शंस सामने आ रहे हैं।
अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(भारत के लिए यह आसान जीत रही। अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को खूब धोया।)
(अभिषेक शर्मा भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं।)
(क्या मास्टरक्लास है। अभिषेक शर्मा ने इसे आसान बना दिया।)
(अभिषेक शर्मा ने बॉस की तरह खेला।)
(अभिषेक शर्मा की शानदार पारी।)
(अभिषेक शर्मा की अविश्वसनीय पारी वास्तव में खेल बदलने वाली थी।)
गौरतलब हो कि अभिषेक शर्मा ने IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था और उसी की बदौलत उन्हें टीम इंडिया में चुना गया। बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने टीम मैनेजमेंट को निराश नहीं किया और मिले मौकों को अच्छे से भुनाया है। यही वजह है कि मौजूदा समय में अभिषेक भारत की टी20 टीम का अहम सदस्य बन चुके हैं।
वहीं, इस जीत की मदद से टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस सीरीज का दूसरा मैच 25 जनवरी को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा, जो कि चेन्नई सुपर किंग्स का होमग्राउंड भी है। मेन इन ब्लू चाहेगी कि वो दूसरे मुकाबले में भी अपनी जीत के सिलसिले को बरकार रखे। वहीं, इंग्लैंड टीम दूसरे मैच को जीतकर सीरीज में वापसी के इरादे से मैदान पर उतरेगी।