Abhishek Sharma Congratulates Yuvraj Singh : जिम्बाब्वे दौरे पर डेब्यू करने वाले युवा क्रिकेटर अभिषेक शर्मा ने अपने मेंटर युवराज सिंह को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स का टाइटल जीतने के लिए बधाई दी है। अभिषेक शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच काफी स्पेशल होता है और इसी वजह से मैं अपने मेंटर युवराज सिंह को बधाई देता हूं जिन्होंने ट्रॉफी अपने नाम की।
युवराज सिंह की अगुवाई में इंडिया चैंपियंस ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स का टाइटल अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त देकर जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान चैंपियंस ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। जवाब में इंडिया चैंपियंस ने 19.1 ओवर में ही 5 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया। अंबाती रायडू को उनकी बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल काफी स्पेशल होता है - अभिषेक शर्मा
जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में मिली जीत के बाद अभिषेक शर्मा ने अपने मेंटर युवराज सिंह को बधाई दी। उन्होंने सोनी स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
हम चार या पांच लोगों ने मिलकर वो कल का फाइनल मुकाबला देखा था। वो एक बेहतरीन मोमेंट था। जब आप पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हैं तो फिर वो एक स्पेशल मोमेंट होता है और एक बार फिर से यह फाइनल मैच था। इसलिए मैं अपने मेंटर युवराज सिंह को हार्दिक बधाई देता हूं।
आपको बता दें कि अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे टूर पर अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया और उनकी शुरुआत काफी जबरदस्त रही है। पहले मैच में तो वो जीरो पर आउट हो गए थे लेकिन दूसरे मुकाबले में विस्फोटक शतक जड़ दिया। इससे पता चलता है कि वो भारत के लिए टॉप ऑर्डर में काफी अहम पारियां खेल सकते हैं।
अभिषेक शर्मा को युवराज सिंह ने काफी मेंटर किया है और अगर अभिषेक आज इस लेवल तक पहुंचे हैं तो उसमें युवराज सिंह का योगदान काफी अहम रहा है। उन्होंने इस खिलाड़ी को काफी निखारा है। अब अभिषेक सिंह ने टीम इंडिया के लिए जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं और आगे भी बेहतरीन खेल दिखा सकते हैं।