5 भारतीय खिलाड़ी जिनके बीच 2026 T20 World Cup में ओपनिंग स्पॉट को लेकर है रेस

टी20 वर्ल्ड कप का अगला एडिशन 2026 में खेला जाएगा
टी20 वर्ल्ड कप का अगला एडिशन 2026 में खेला जाएगा

Team India Opening Spot Race T20 WC 2026: 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन यूएसए और वेस्टइंडीज की सह-मेजबानी में हुआ था, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से दमदार प्रदर्शन देखने को मिला था। रोहित शर्मा की टीम ने फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त देकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। 17 साल के लम्बे अंतराल के बाद टीम इंडिया टी20 चैंपियन बनी थी।

टी20 वर्ल्ड कप का अगला एडिशन 2026 में खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर करेंगे। इस इवेंट में टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियंस के तौर पर उतरेगी। टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बीसीसीआई अभी से टीम को तैयार करने में जुटी है। इस दौरान हर एक स्पॉट के लिए कई दावेदार सामने आ रहे हैं।

आइए जानते हैं कि वो कौन से 5 खिलाड़ी हैं, जिनके बीच टी20 वर्ल्ड कप 2026 में ओपनिंग स्पॉट के लिए रेस है।

5. यशस्वी जायसवाल

युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भारत की टेस्ट और टी20 टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। उन्होंने मिले हर मौके को अच्छे से भुनाया है, इसी वजह से जायसवाल टीम के अहम सदस्य बन पाए हैं। टी20 इंटरनेशनल में जायसवाल के आंकड़े देखने लायक हैं। उन्होंने अब तक खेले 23 मैचों में 36.15 की औसत से 723 रन बनाए हैं। जायसवाल के पास ओपनिंग करने का अच्छा-खासा अनुभव है और वो लम्बी पारियां खेलने में माहिर हैं।

4. शुभमन गिल

शुभमन गिल पिछले काफी समय से टीम का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने कई मौकों पर अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के जरिए टीम को जीत दिलाई है। गिल एक जिम्मेदार खिलाड़ी हैं, जो दबाव में परफॉर्म करने की कला जानते हैं। गिल के रिकॉर्ड को देखते हुए बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप 2026 में उन्हें ओपनिंग करने की जिम्मेदारी दे सकती है।

3. रुतुराज गायकवाड़

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले रुतुराज गायकवाड़ अब तक भारत की टी20 टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। लेकिन वो मौका मिलने पर हमेशा ही टीम मैनेजमेंट के भरोसे पर खरे उतरे हैं। गायकवाड़ ने अब तक खेले 23 टी20 इंटरनेशनल में 633 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 4 फिफ्टी शामिल हैं। गायकवाड़ पास अनुभव की कोई कमी नहीं है।

2. संजू सैमसन

इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में हुई टी20 सीरीज में संजू सैमसन के बल्ले से बिल्कुल भी रन नहीं निकले, जिसकी वजह से वो जमकर ट्रोल भी हुए। भले ही सीरीज में उनका बल्ला शांत रहा था, लेकिन सैमसन किस तरह के बल्लेबाज हैं ये बात किसी से छुपी नहीं है। सैमसन ओपनिंग के स्पॉट को हासिल करने के सबसे प्रबल दावेदार हैं। पिछले काफी समय से उन्हें लगातार मौके भी मिल रहे हैं।

1. अभिषेक शर्मा

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अगर अभिषेक शर्मा टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हैं, तो इससे भारतीय फैंस काफी ज्यादा खुश होंगे। अब तक खेले 17 टी20 में अभिषेक ने जिस तरह की बल्लेबाजी की है, उसकी वजह से हर कोई उनका दीवाना हो गया है। अभिषेक शर्मा जैसा बल्लेबाज जब ओपन करता है, तो विरोधी टीम के गेंदबाज खुद दबाव में आ जाते हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications