T20 World Cup 2026 में 12 टीमों ने बनाई डायरेक्ट जगह, बाकी को होना पड़ा निराश; क्वालीफ़ायर में देनी होगी परीक्षा

Neeraj
टी20 वर्ल्ड कप का दसवां संस्करण भारत और श्रीलंका में होगा (PC: ICC)
टी20 वर्ल्ड कप का दसवां संस्करण भारत और श्रीलंका में होगा (PC: ICC)

T20 World Cup 2026 Qualified Teams: टी20 वर्ल्ड कप का नौवां संस्करण मौजूदा समय में अमेरिका और वेस्टइंडीज की सह-मेजबानी में खेला जा रहा है, जिसमें ग्रुप स्टेज में अब सिर्फ एक मुकाबला और खेला जाना है। इसके बाद सुपर 8 चरण की शुरुआत होगी। टी20 वर्ल्ड कप का अगला यानी दसवां संस्करण 2026 में खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका को मिली है। अगले संस्करण में भी 20 टीमें हिस्सा लेंगी और इसके लिए 12 टीमों ने पहले ही क्वालीफाई कर लिया है।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में किन टीमों ने किया क्वालीफाई?

बता दें कि मेजबान देश होने के नाते भारत और श्रीलंका को इस बार टूर्नामेंट में डायरेक्ट एंट्री मिली है। वहीं, अगर भारत इस टूर्नामेंट की मेजबानी ना कर रहा होता तो भी उसे इसमें डायरेक्ट एंट्री मिल जाती, क्योंकि टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में क्वालीफाई किया हुआ है।

इस तरह मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 चरण में भारत के अलावा पहुंचने वाली ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, यूएसए, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और आयरलैंड की भी खुली किस्मत

इन 9 टीमों के अलावा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और आयरलैंड ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में क्वालीफाई कर लिया है। इन टीमों ने आईसीसी टीम टी20 रैंकिंग में शामिल होने के नाते क्वालीफाई किया है। इस तरह कुल 12 टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2026 में क्वालीफाई करने में कामयाब रही हैं। वहीं, बाकी 8 टीमें आईसीसी के क्षेत्रीय क्वालीफ़ायर के जरिए तय होंगी।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यूएसए ने अपने कमाल के प्रदर्शन से जीता दिल

यूएसए की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनी और मेजबान देश होने के नाते उसे इवेंट में डायरेक्ट एंट्री मिली थी। टूर्नामेंट के अपने पहले ही मुकाबले में यूएसए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कनाडा को धूल चटाई थी, जिसके लिए पूरी टीम की काफी तारीफ भी हुई।

वहीं, इसके बाद दूसरे मैच में टीम ने पाकिस्तान को हराया था। तीसरे मैच में यूएसए ने भारत को भी कड़ी टक्कर दी थी लेकिन आखिरी में सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे की जोड़ी भारतीय टीम को जीत दिलाने में सफल रही थी। यूएसए ने सुपर 8 चरण में क्वालीफाई करके दिखा दिया है कि उसके अंदर बड़ी टीमों को टक्कर देने का दम है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now