T20 World Cup 2024 Super-8 Schedule : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब ग्रुप स्टेज के मुकाबले खत्म होने वाले हैं। वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच 17 जून को ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेला जाएगा। इसके बाद सुपर-8 के मैच स्टार्ट हो जाएंगे। अभी तक कुल मिलाकर 7 टीमों ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। बांग्लादेश और नीदरलैंड में से कोई एक टीम बचे हुए स्पॉट पर कब्जा जमा सकती है।
सुपर-8 की लगभग सारी टीमें तय हो गई हैं और ऐसे में ये भी तय हो गया है कि अगले राउंड में किस टीम का मुकाबला किससे होगा। हम आपको बताते हैं कि सुपर-8 का पूरा शेड्यूल क्या है और ग्रुप-1 और ग्रुप 2 में कौन-कौन सी टीमें हैं।
GROUP 1
इस ग्रुप में भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीमें हैं। इसके अलावा बांग्लादेश और नीदरलैंड में से कोई एक और टीम क्वालीफाई करेगी।
GROUP 2
इस ग्रुप को ग्रुप ऑफ डेथ भी कहा जा सकता है, क्योंकि इसमें दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, यूएसए और इंग्लैंड की टीमें हैं। ये चारों ही टीमें इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में हैं। कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है। ऐसे में इसमें दिग्गज टीमों के बीच घमासान होने की उम्मीद है।
सुपर-8 के मैचों का पूरा शेड्यूल
19 जून : यूएस vs दक्षिण अफ्रीका : 8 PM
20 जून : वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड : 6 AM
अफगानिस्तान vs इंडिया : 8 PM
21 जून : ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश : 6 AM
इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका : 8 PM
22 जून : वेस्टइंडीज vs यूएसए : 6 AM
भारत vs बांग्लादेश : 8 PM
23 जून : अफगानिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया, 6:00 AM
इंग्लैंड vs यूएसए : 8 PM
24 जून : वेस्टइंडीज vs दक्षिण अफ्रीका : 6 AM
ऑस्ट्रेलिया vs इंडिया : 8 PM
25 जून : अफगानिस्तान vs बांग्लादेश : 6 AM
अगर हम सिर्फ भारतीय टीम के मैचों के बारे में बात करें तो टीम इंडिया का ग्रुप अपेक्षाकृत आसान है। भारतीय टीम सुपर-8 में अपना पहला मैच 20 जून को अफगानिस्तान से खेलेगी। इसके बाद 22 जून को टीम इंडिया का अगला मुकाबला होगा। इस दौरान भारत की टक्कर बांग्लादेश या नीदरलैंड से होगी, जो भी टीम सुपर-8 में क्वालीफाई करेगी। इसके बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से टक्कर लेनी है और ये मुकाबला 24 जून को खेला जाएगा। अगर भारतीय टीम ने तीन में से दो मैच आसानी से जीत लिए तो फिर वो सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेंगे।