ICC T20I Rankings Update: आईसीसी ने इस हफ्ते की हालिया रैंकिंग अपडेट कर दी है। पिछले हफ्ते भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज के आखिरी दो मैच खेले गए। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट खेला गया। इन सभी मैच को रैंकिंग में जगह दी गई है।
अभिषेक शर्मा सीधे दूसरे स्थान पर पहुंचे
टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में 54 गेंदों में 135 रन की रिकॉर्ड पारी खेलने वाले अभिषेक शर्मा 38 स्थान के जबरदस्त फायदे से सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत के एक और युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा अब एक स्थान के नुकसान से तीसरे और कप्तान सूर्यकुमार यादव एक स्थान के नुकसान से पांचवें स्थान पर हैं।
संजू सैमसन पांच स्थान के नुकसान से 34वें स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं शिवम दुबे 38 स्थान के धमाकेदार छलांग के साथ अब 58वें स्थान पर हैं। हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह 5-5 स्थान के फायदे से 51वें और 55वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड से 6 स्थान का सबसे बड़ा फायदा बेन डकेट को हुआ और अब वह 62वें स्थान पर हैं।
वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई को भी हुआ फायदा
टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड के आदिल रशीद एक स्थान के नुकसान से दूसरे स्थान पर आ गए हैं, वहीं भारत के वरुण चक्रवर्ती तीन स्थान के फायदे से संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं। भारत के ही रवि बिश्नोई चार स्थान के फायदे से छठे और अर्शदीप सिंह एक स्थान के नुकसान से नौवें स्थान पर हैं।
इंग्लैंड के साकिब महमूद 28 स्थान के फायदे से 57वें और मार्क वुड 9 स्थान के फायदे से 60वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के ब्रायडन कार्स ने सबसे बड़ी छलांग लगाई है और 62 स्थान के जबरदस्त फायदे से अब 62वें स्थान पर हैं। ऑलराउंडर रैंकिंग में भारत के हार्दिक पांड्या टॉप पर कायम हैं, वहीं इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन एक स्थान के नुकसान से अब चौथे स्थान पर खिसक गए हैं।
ऑलराउंडर रैंकिंग में अक्षर पटेल एक स्थान के फायदे से 11वें, अभिषेक शर्मा 31 स्थान के फायदे से 13वें और शिवम दुबे 37 स्थान के फायदे से 27वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
ICC टेस्ट रैंकिंग में भी हुए बड़े बदलाव
टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ तीन स्थान के फायदे से पांचवें और उस्मान ख्वाजा 6 स्थान के फायदे से 11वें स्थान पर हैं। ट्रैविस हेड दो स्थान के नुकसान से सातवें स्थान पर हैं, वहीं श्रीलंका के कमिंडू मेंडिस एक स्थान के फायदे से छठे स्थान पर हैं। टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन दो स्थान के फायदे से छठे और मिचेल स्टार्क दो स्थान के फायदे से 12वें स्थान पर हैं। ऑलराउंडर रैंकिंग में भारत के रविंद्र जडेजा पहले स्थान पर कायम हैं।