कोमल शर्मा ने भाई अभिषेक शर्मा की तरह लगाए चौके- छक्के, स्टोरी शेयर कर कही खास बात

कोमल शर्मा
कोमल शर्मा की तस्वीर (photo credit: instagram/komalsharma_20)

Abhishek Sharma sister Komal Sharma Play Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस का ध्यान खीचतीं रहती हैं। कोमल शर्मा की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है। कोमल शर्मा आईपीएल 2024 के दौरान मिस्ट्री गर्ल के रुप में भी सुर्खियां बटोर चुकी हैं। अभिषेक शर्मा के मैच के दौरान कोमल शर्मा अक्सर ही मैदान में मौजूद रहती हैं। वहीं अभिषेक शर्मा अपनी बहन कोमल शर्मा को अपना लकी चार्म मानते हैं।

अभिषेक शर्मा और कोमल शर्मा भाई- बहन के साथ- साथ दोस्ती का भी बॉन्ड शेयर करते हैं। अभिषेक शर्मा इन दिनों क्रिकेट ब्रेक पर हैं और अपनी बहन के साथ अपना टाइम बिता रहे हैं। कोमल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है, जिसमें आप देख सकते हैं कि अभिषेक शर्मा अपने ब्रेक टाइम को कैसे एंजॉय कर रहे हैं।

अभिषेक शर्मा के साथ क्रिकेट खेलती नजर आईं कोमल शर्मा

अभिषेक शर्मा इन दिनों क्रिकेट ब्रेक पर हैं। वह अपनी बहन कोमल शर्मा के साथ अपने ब्रेक को एंजॉय कर रहे हैं। कोमल शर्मा ने रविवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है जिसमें वह अपने भाई अभिषेक शर्मा के साथ ग्राउंड में क्रिकेट खेलती हुई नजर आ रही हैं। कोमल शर्मा बैटिंग कर रही हैं और अभिषेक शर्मा बॉल फेक रहे हैं। वीडियो में कोमल शर्मा अपने भाई की तरह चौके- छक्के लगाती हुईं नजर आ रही हैं। वहीं उन्होंने अपनी स्टोरी के कैप्शन में लिखा 'Like sister, like brother, double the trouble'।।

कोमल शर्मा ने मैच खेलते हुए शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी देखे वीडियो (photo credit: instagram/komalsharma_20)
कोमल शर्मा ने मैच खेलते हुए शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी देखे वीडियो (photo credit: instagram/komalsharma_20)

पेशे से डॉक्टर हैं अभिषेक शर्मा की बहन कोमल

युवा क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा पेशे से डॉक्टर हैं। उन्होंने फिजियोथेरेपी की पढ़ाई कर रखी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर से फिजियोथेरेपी में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने फिजियोथेरेपी में मास्टर्स की पढ़ाई निम्स, जयपुर से की है। वह वर्तमान में अमृतसर एसजीआरडी मेडिकल कॉलेज में फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में कार्यरत हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications