माता रानी के दर्शन करने कटरा पहुंचे अभिषेक शर्मा, साथ में नजर आईं लकी चार्म; देखें तस्वीरें 

अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा की तस्वीर (photo credit: instagram/abhisheksharma_4)

Abhishek Sharma and Komal Sharma visited Maa Vaishno Devi: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा क्रिकेटर अभिषेक एक बार भी चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विस्फोटक प्रदर्शन किया। उन्होंने भारतीय टी20 इतिहास का संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक जड़ा। इसी के चलते उनकी काफी चर्चा हो रही है। उन्होंने महज 28 गेंदों में सेंचुरी पूरी की। अभिषेक शर्मा के साथ-साथ उर्विल पटेल भी यह रिकॉर्ड बना चुके हैं। उन्होंने भी 28 गेंदों में शतक लगाया था। अभिषेक ने मेघालय के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने शतक से पंजाब को मुकाबला जरूर जिता दिया लेकिन इसका फायदा उनकी टीम को नहीं मिला।

उनकी टीम पंजाब का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सफर समाप्त हो गया, क्योंकि वे नॉकआउट स्टेज के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए हैं। इसी वजह से अभिषेक शर्मा को ब्रेक मिल गया और इसका फायदा उठाकर वह मां वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंच गए। जहां उनके साथ उनकी लकी चार्म भी नजर आ रही हैं।

माता रानी के दर्शन करने पहुंचे अभिषेक शर्मा

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब के बाहर होते ही अभिषेक शर्मा अपनी बहन कोमल शर्मा के साथ मां वैष्णो देवी के दर्शन करने कटरा पहुंच गए। उन्होंने शनिवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें एक में वह खुद नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में उनके साथ उनकी बहन कोमल शर्मा भी नजर आ रही हैं।

अभिषेक शर्मा का लकी चार्म मानी जाती हैं कोमल शर्मा

बता दें कि कोमल शर्मा को अभिषेक शर्मा का लकी चार्म माना जाता है। इसका खुलासा खुद उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान किया था था। आईपीएल 2024 में भी कोमल शर्मा जब अपने भाई को सपोर्ट करने पहुंची तो उनके साथ-साथ उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। हालांकि, इस दौरान उनकी तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हुए थे। शुरुआत में उन्हें आईपीएल की मिस्ट्री गर्ल बताया जा रहा था लेकिन बाद में जब राज खुला तब पता चला कि यह मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications