3 teams with highest ever t20 total: टी-20 क्रिकेट में लगातार आतिशी पारियां देखने को मिलती रही हैं, लेकिन इस फॉर्मेट में 300 का टोटल बनाना आसान बात नहीं है। टी-20 में आजकल टीमें पहली गेंद से ही आक्रमण शुरु कर देती हैं। इसी कड़ी में अब इस सबसे छोटे फॉर्मेट में भी टीमें 300 का आंकड़ा छूने लगी हैं। पहले टी-20 में 200 का स्कोर बहुत बड़ा माना जाता था, लेकिन अब 250 भी नॉर्मल स्कोर बन चुका है।
एक नजर डालते हैं उन तीन टीमों पर जिन्होंने टी-20 में सबसे अधिक स्कोर बनाए हैं।
#3 नेपाल (314/3)
2023 एशियन गेम्स में नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ 314/3 का स्कोर खड़ा किया था। यह टी-20 में पहला मौका था जब कोई टीम 300 या उससे अधिक के स्कोर तक पहुंची थी। नेपाल के लिए कुशल मल्ला ने 50 गेंदों में नाबाद 137 रनों की पारी खेली थी। इसी मैच में दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 10 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाते हुए टी-20 का सबसे तेज पचासा लगाया था।
#2 जिम्बाब्बे (344/4)
इसी साल अक्टूबर में मेंस टी-20 वर्ल्ड कप सब रीजनल अफ्रीका क्वालीफायर में जिम्बाब्वे ने गांबिया को बुरी तरह पीटा था और 344 रन बना दिए थे। यह भी उस समय टी-20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बन गया था। सिकंदर रजा ने 43 गेंदों में नाबाद 133 रन बनाए थे और अपनी पारी में सात चौके के अलावा 15 छक्के लगाए थे। तीन अन्य बल्लेबाजों ने आतिशी अर्धशतक लगाए थे।
#1 बड़ौदा (349/5)
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा के बल्लेबाजों ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। उन्होंने 349 रन बनाते हुए टी-20 में सर्वोच्च के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। 5.3 ओवर में ही टीम का शतक पूरा होने के बाद बड़ौदा के बल्लेबाज रुके ही नहीं। भानु पानिया ने 51 गेंदों में नाबाद 134 रनों की पारी खेली और कुल 15 छक्के जड़े। उनके अलावा तीन अन्य बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े।
बड़ौदा के टॉप-5 बल्लेबाजों ने कम से कम 15 गेंदों का सामना किया और 250 से अधिक की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए। अभिमन्यु सिंह और शिवालिक वर्मा ने 16 तो वहीं विष्णु सोलंकी ने 15 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। शाश्वत रावत 16 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुए।