Baroda creates world record with highest t20 score: हार्दिक पांड्या की घरेलू टीम बड़ौदा ने इतिहास रचने का काम किया है। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सिक्किम के खिलाफ धुंआधार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया है। बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 349 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है। ये टी-20 क्रिकेट के इतिहास का सर्वोच्च स्कोर हो गया है। खास बात ये है कि इस पारी में हार्दिक के साथ ही उनके भाई क्रुणाल पांड्या ने भी बल्लेबाजी नहीं की है। भानु पानिया ने बड़ौदा के लिए सर्वाधिक 134 रनों की नाबाद पारी खेली।
बड़ौदा ने बनाया सबसे बड़ा टी-20 टोटल
बड़ौदा द्वारा बनाया गया 349 रनों का स्कोर अब टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा टोटल हो चुका है। इसी साल 23 अक्टूबर को जिम्बाब्वे ने गांबिया के खिलाफ 344 रन बनाते हुए टी-20 का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था, जिसे अब तोड़ दिया गया है। बड़ौदा ने मैच के 17वें ओवर में अपने 300 रन पूरे किए थे। टी-20 क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले केवल दो ही टीमें 300 या उससे अधिक का स्कोर बना सकी थीं।
बड़ौदा की टीम द्वारा बनाए गए कुछ बड़े रिकॉर्ड्स
बड़ौदा के बल्लेबाजों ने मिलकर पारी में कुल 37 छक्के जड़े जो एक टी-20 पारी में किसी टीम द्वारा लगाए गए सर्वाधिक छक्के हैं। बड़ौदा की पारी में कुल 294 रन बाउंड्री के जरिए और ये भी एक विश्व रिकॉर्ड है। बड़ौदा के टॉप-5 बल्लेबाजों ने कम से कम 15 गेंदों का सामना किया और सभी ने 250 से अधिक की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए।
बड़ौदा ने शुरुआत ही तूफानी की थी और 5.3 ओवर में ही अपने 100 रन पूरे कर लिए थे। इसके साथ साथ ही वे IPL से बाहर की पहली घरेलू भारतीय टीम बन गए जिसने पावरप्ले के अंदर ही 100 रन पूरे कर लिए हैं।
इन बल्लेबाजों ने ढाया कहर
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए भानु पानिया ने 51 गेंदों में नाबाद 134 रन बनाए। 42 गेंदों में शतक पूरा करने वाले भानु ने अपनी पारी में पांच चौके और 15 छक्के लगाए। अभिमन्यु सिंह और शिवालिक वर्मा ने 16-16 गेंदों में तो वहीं विष्णु सोलंकी ने 15 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। शाश्वत रावत 16 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुए।