Hardik Pandya scored 28 runs in an over: भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का अदभुत प्रदर्शन लगातार जारी है और उनके बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं। हार्दिक ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में त्रिपुरा के खिलाफ एक ही ओवर में 28 रन कूट दिए जिसमें चार छक्के और एक चौका शामिल रहे। इससे पहले हार्दिक इसी टूर्नामेंट में एक ओवर में 29 रन भी जड़ चुके हैं। हार्दिक से पहले उनके भाई क्रुणाल पांड्या ने गेंद से कमाल किया था और त्रिपुरा की पूरी टीम को 109/9 के स्कोर पर रोक दिया था।
हार्दिक पांड्या ने की धुंआधार बल्लेबाजी
स्कोर का पीछा करते हुए हार्दिक ने पारी के 10वें ओवर में स्पिनर परवेज सुल्तान को निशाने पर लिया और उनकी पहली गेंद पर कवर्स के ऊपर से छक्का लगाया। अगली गेंद डॉट होने के बाद तीसरी गेंद उन्हें शॉर्ट मिली जिस पर बैकफुट पर जाते हुए उन्होंने सामने की ओर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का लगा दिया। गेंदबाज ने अगली गेंद दबाव में लेग स्टंप पर फुलटॉस फेंक दी जिसे हार्दिक ने मिडविकेट बाउंड्री के बाहर भेज दिया।
इतनी पिटाई के बाद गेंदबाज राउंड द विकेट गए और पांचवीं गेंद पर बल्ले का बाहरी किनारा लगकर चौका आया। अंतिम गेंद फिर उन्हें अपने पाले में मिली जिसे उन्होंने सामने की ओर लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के बाहर स्टैंड में भेजा।
पंजाब ने सुपर ओवर में मिजोरम को हराया
एक अन्य मैच में पंजाब और मिजोरम का मैच टाई हो गया था जिसे बाद में पंजाब ने सुपर ओवर में अपने नाम किया। मिजोरम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176/5 का स्कोर खड़ा किया था। ओपनर अग्नि चोपड़ा ने 34 गेंदों में 52 रन बनाए थे। मोहित जांगड़ा ने 34 गेंदों में नाबाद 67 रन बनाए। पंजाब ने स्कोर का पीछा करते हुए हरप्रीत ब्रार के सात गेंदों में नाबाद 23 रनों की बदौलत मैच टाई कराया था।
सुपर ओवर में रमनदीप सिंह ने पांच गेंदों में 14 रन बनाए और पंजाब ने मिजोरम को 16 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में मिजोरम एक विकेट गंवाकर केवल सात रन ही बना सकी। पंजाब के लिए बलतेज सिंह ने सुपर ओवर फेंका था।