CSK के युवा गेंदबाज को हार्दिक पांड्या ने जमकर धोया, एक ओवर में ठोक दिए 29 रन 

Photo Credit: X@BCCIdomestic snapshots
Photo Credit: X@BCCIdomestic snapshots

Hardik Pandya Stromy Innings Against Tamilnadu: हार्दिक पांड्या भले ही इन दिनों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल रहे, लेकिन इसके बावजूद वह अपने जबरदस्त प्रदर्शन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, हार्दिक इन दिनों सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में बड़ौदा के लिए खेल रहे हैं। बुधवार को तमिलनाडु के विरुद्ध खेले मुकाबले में हार्दिक का जलवा देखने को मिला। उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी के दम पर टीम को रामंचक जीत दिलवाई।

दरसल, SMAT 2024 में बुधवार को ग्रुप बी में तमिलनाडु का सामना बड़ौदा से हुआ। इंदौर में हुए इस मुकाबले में क्रुणाल पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु की शुरुआत अच्छी रही। बाबा इंदरजीत और एन जगदीशन ने मिलकर पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े थे। इंदरजीत का विकेट गिरने के बाद जगदीशन और भूपति कुमार ने मिलकर टीम को स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। जगदीशन 32 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हुए। भूपति के बल्ले से 28 रन आए। कप्तान शाहरुख खान (39) ने भी अहम पारी खेली। विजय शंकर ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाए, जिसमें 4 छक्के शामिल रहे। इस तरह बड़ौदा ने पूरे ओवर खेलने के बाद 6 विकेट खोकर 221 रन बनाए।

हार्दिक पांड्या ने गुरजपनीत सिंह की जमकर की धुनाई

टारगेट का पीछा करते हुए बड़ौदा की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 20 के स्कोर पर अपना पहला विकेट खो दिया था। इसके बाद नीनद रथवा, भानु पानिया और क्रुणाल पांड्या ने अच्छी पारियां खेलीं। एक समय पर तमिलनाडु ने मैच पर अपनों मजबूत पकड़ बन ली थी। इसके बाद हार्दिक पांड्या का तूफान देखने को मिला।

उन्होंने आते ही बड़ौदा के गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। पांड्या ने 17वें ओवर में सीएसके के नए युवा खिलाड़ी गुरजपनीत सिंह के खिलाफ 29 रन बटोरे। इस ओवर में उनके बल्ले से 4 छक्के और एक चौका आया। पांड्या का ये अंदाज देखकर फैंस काफी खुश हैं। दाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने 30 गेंदों में 69 रन बनाए, जिसमें चार चौके और 7 छक्के आए। 20वें की आखिरी गेंद पर अतीत सेठ ने चौका लगाकर बड़ौदा को 3 विकेट से मैच जिताया।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications