अभिषेक शर्मा की बहन कोमल ने कराया नया हेयर कट; विराट-अनुष्का के हेयर स्टाइलिस्ट के काम की जमकर की तारीफ

कोमल शर्मा
विराट अनुष्का और कोमल शर्मा की तस्वीर (photo credit: komalsharma_20, virat.kohli)

Komal Sharma new look: टीम इंडिया के उभरते सितारे क्रिकेटर अभिषेक शर्मा ने कम समय में ही अपनी अलग पहचान बना ली है। इतना ही नहीं उनके साथ-साथ उनकी बहन कोमल शर्मा भी अब काफी पॉपुलर हो गईं हैं। वह अपने भाई अभिषेक की लकी चार्म हैं और अकसर उनके साथ नजर आती हैं। उन्होंने आईपीएल में भी अभिषेक का और उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद का जमकर हौसला बढ़ाया था, जिसने फाइनल तक का सफर तय किया था।

आपको बता दें कि भारतीय किक्रेटर अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अभिषेक के मैच के वीडियो अकसर शेयर करती रहती हैं। कोमल के इंस्टाग्राम पर काफी फॉलोअर्स है। इस बीच कोमल ने अपने हेयर स्टाइलिस्ट के साथ एक वीडियो शेयर किया है। इस हेयर स्टाइलिस्ट ने कई खिलाड़ियों को नया लुक दिया है।

कोमल शर्मा ने अपने हेयर स्टाइलिस्ट के साथ शेयर किया वीडियो

कोमल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपने हेयर स्टाइलिस्ट के साथ का वीडियो शेयर किया, जो उनके बालों को नया लुक दे रहा है। कोमल ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "मुझे यकीन नहीं हो रहा जो जादू उसने मेरे बालों पर किया! मुझे बिल्कुल पसंद आया। आपके अविश्वसनीय प्रयास के लिए बहुत बहुत धन्यवाद भाई। आपकी प्रतिभा अद्भुत है!”

कोमल शर्मा ने बालों को खूबसूरत बनाने के लिए हेयर स्टाइलिस्ट राशिद को थैंक्स कहा है । उन्हें उनका काम काफी पसंद आया।

विराट और अनुष्का के भी बालों को काट चुके हैं राशिद

कोमल की तरह अभिषेक शर्मा को भी राशिद हेयरकट दे चुके हैं। राशिद सिर्फ कोमल शर्मा, अभिषेक शर्मा को ही नहीं बल्कि विराट और अनुष्का को भी हेयरकट दे चुके हैं।

फिजियोथेरेपिस्ट हैं कोमल शर्मा

आपको बता दें कि कोमल शर्मा ने फिजियोथेरेपी की पढ़ाई कर रखी है। मीडिया के अनुसार कोमल ने गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर से फिजियोथेरेपी में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। साथ ही उन्होंने जयपुर से फिजियोथेरेपी में मास्टर्स की पढ़ाई की है। फिलहाल कोमल अमृतसर एसजीआरडी मेडिकल कॉलेज में फिजियोथेरेपिस्ट के रुप में कार्य कर रही हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now