अभिषेक शर्मा का तूफानी प्रदर्शन जारी, अब रेड बॉल क्रिकेट में मचाया धमाल; महज 22 गेंद में बना दिए इतने रन

Photo Credit: Abhishek Sharma and Yuvraj singh Instagram Snapshots
Photo Credit: Abhishek Sharma and Yuvraj singh Instagram Snapshots

Abhishek Sharma Batting: IPL 2024 में कई युवा भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से फैंस को काफी एंटरटेन किया था। इसमें सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का नाम भी शामिल है। फैंस को भी अभिषेक को बल्लेबाजी करते देखना काफी पसंद है। मंगलवार को एक प्रमुख टूर्नामेंट में खेलते हुए अभिषेक शर्मा फिर से गेंदबाजों के लिए काल बने।

रेड बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में दिखा अभिषेक शर्मा का जलवा

टाइम्स शील्ड ट्रॉफी की गिनती भारत के प्रमुख रेड बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट्स में होती है। हालांकि, अभिषेक ने इस टूर्नामेंट में खेलते हुए टी20 मैच की तरह बल्लेबाजी की। उन्होंने 22 गेंदों में 60 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान अभिषेक ने मैदान के चारों और आकर्षक शॉट्स खेले और इस दौरान उन्होंने स्पिन और तेज किसी भी गेंदबाज पर रहम नहीं खाया। अपनी इस पारी से अभिषेक ने फिर से साबित कर दिया कि उनके अंदर भविष्य में एक बड़ा खिलाड़ी बनने की काबिलियत मौजूद है।

बता दें कि पिछले दिनों अभिषेक शर्मा में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मौजूदा एडिशन में मेघालय के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करते हुए महज 28 गेंदों में अपनी शतकीय पारी पूरी कर ली थी। उन्होंने 29 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाए थे, जिसमें 8 चौके और 11 छक्के शामिल रहे थे।

IPL 2024 के बाद टीम इंडिया के लिए किया डेब्यू

आईपीएल के 17वें सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करने का इनाम अभिषेक शर्मा को जल्द ही मिल गया। उन्होंने जिम्बाब्वे के विरुद्ध अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका मिला था। दूसरे ही मुकाबले में अभिषेक ने शतकीय पारी खेलकर अपने आगमन का डंका बजाया था। सभी को पता लग गया था कि वह टीम में टिकने के लिए आए हैं।

IPL 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने इस उपयोगी खिलाड़ी को 14 करोड़ में पहले ही रिटेन कर लिया था। अभिषेक आईपीएल के 18वें सीजन में एक बार फिर से ट्रेविस हेड के साथ विरोधी टीम के गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस करते हुए दिखेंगे। उनकी कोशिश अभी की बात हैदराबाद को चैंपियंस बनाने की होगी। पिछले सीजन में SRH आखिरी मौके पर चूक गई थी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications