3 Indians with Most sixes in a calendar year in T20 cricket: टी20 क्रिकेट की लोकप्रियता काफी ज्यादा बढ़ गई है और आज लगभग हर देश में फ्रेंचाइजी लीग भी शुरू हो चुकी हैं। इसके अलावा घरेलू स्तर पर भी 20 ओवर के फॉर्मेट का आयोजन होता है। पहले कम संख्या में मैच खेले जाते थे लेकिन अब टी20 के मुकाबलों की संख्या काफी ज्यादा हो गई है और इसी वजह से इसमें कई जबरदस्त रिकॉर्ड भी बनते और टूटते देखे जाने लगे हैं। भारत में इस समय घरेलू टीमों के बीच खेले जाने वाले टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है, जिसमें कई स्टार प्लेयर भी शामिल हैं। इस दौरान कई नए रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं।
शुक्रवार को पंजाब के अभिषेक शर्मा का तूफान देखने को मिला, जिन्होंने मेघालय के खिलाफ एक जबरदस्त पारी खेली और एक भारतीय द्वारा टी20 क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक जड़ने का कारनामा कर दिया। अभिषेक ने अपनी इस पारी के दौरान 11 छक्के जड़े और अब वह एक कैलेंडर वर्ष में टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बन गए हैं। इसी के मद्देनजर हम ऐसे ही 3 भारतीय का जिक्र करने जा रहे हैं, जो इस मामले में टॉप पर हैं।
3. ऋषभ पंत
विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को टी20 अंतरराष्ट्रीय में अभी तक उतनी सफलता नहीं मिली लेकिन आईपीएल में उनका बल्ला इस फॉर्मेट में खूब चलता है। पंत ने साल 2018 में अपनी बल्लेबाजी से खूब धमाल मचाया था। उन्होंने 32 मैचों की 31 पारियों में 66 छक्के लगाए थे, जो किसी भी भारतीय द्वारा टी20 क्रिकेट में तीसरे सर्वाधिक हैं।
2. सूर्यकुमार यादव
टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव ने पिछले कुछ सालों में अपनी अलग ही पहचान बना रखी है। उन्होंने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया और इसी वजह से मौजूदा समय में वह भारतीय टीम के सबसे छोटे फॉर्मेट में कप्तान भी हैं। उन्होंने साल 2022 में 41 टी20 मैचों में 85 छक्के जड़े थे, जो अब तक किसी भी भारतीय द्वारा एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा थे। हालांकि, उनका ये रिकॉर्ड अब टूट गया है। सूर्यकुमार ने 2023 में भी 71 छक्के लगाए थे।
1. अभिषेक शर्मा
सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड तोड़ने वाले अभिषेक शर्मा के लिए मौजूदा साल काफी जबरदस्त रहा है। उन्होंने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त छाप छोड़ी, साथ ही टीम इंडिया के लिए भी कुछ मौकों पर धमाल मचाया। अभिषेक ने इस साल टी20 क्रिकेट में अभी तक 39 मैचों में 87 छक्के लगा चुके हैं, जो एक भारतीय द्वारा सर्वाधिक हैं।