Abhishek Sharma hit T20 century in 28 balls: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भारतीय बल्लेबाजों की धुंआधार पारियां लगातार आ रही हैं। बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने मेघालय के खिलाफ आतिशी बल्लेबाजी की और सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाले। अभिषेक ने मात्र 28 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया था। यह किसी भारतीय के लिए टी-20 में संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक हो गया है। अभिषेक ने आठ दिन पहले ही 27 नवंबर को उर्विल पटेल द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड की बराबरी की है।
अभिषेक शर्मा ने खेली तूफानी पारी
143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब को अभिषेक ने आतिशी शुरुआत दिलाई और तीन ओवर में ही टीम का पचासा करा दिया। अभिषेक ने अपनी पहली 10 गेंदों में ही 44 रन ठोक दिए थे। उन्होंने केवल 14 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया जिसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल रहे।
इसके बाद भी अभिषेक का बल्ला लगातार चलता रहा। 28 गेंदों में शतक पूरा करने वाले अभिषेक 29 गेंदों में 106 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और 11 छक्के लगाए। अभिषेक ने 106 में से 98 रन केवल बाउंड्री के सहारे ही बनाए। गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल ने त्रिपुरा के खिलाफ 28 गेंदों में शतक जड़ा था। उन्होंने ऋषभ पंत के 32 गेंदों में शतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़ा था और सबसे तेज टी-20 शतक लगाने वाले भारतीय बने थे। मजे की बात ये है कि उर्विल को इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा है।
टी-20 इंटरनेशनल में भी शतक जड़ चुके हैं अभिषेक
अभिषेक ने टी-20 इंटरनेशनल में भी शतक लगाया हुआ है। इसी साल उन्होंने जिम्बाब्वे दौरे पर 46 गेंदों में शतक जड़ा था। वह 47 गेंदों में 100 रन बनाकर आउट हुए थे जिसमें सात चौके और आठ छक्के शामिल रहे थे। अभिषेक ने अपना ये शतक लगातार तीन छक्के लगाते हुए पूरा किया था जिससे पता चलता है कि वह कितनी आक्रामक सोच वाले बल्लेबाज हैं।
अभिषेक ने अपनी इस पारी में पहली 30 गेंदों में केवल 41 रन ही बनाए थे। अगली 17 गेंदों में उन्होंने 59 रन जड़ दिए थे।