पाकिस्तान का प्रमुख गेंदबाज बीच मैच से हुआ बाहर, टीम की हालत हुई और भी खराब

अबरार अहमद पड़े बीमार (Photo Credit - @RichKettle07)
अबरार अहमद पड़े बीमार (Photo Credit - @RichKettle07)

Abrar Ahmed Ruled Out From Multan Test Due To Fever : इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान टेस्ट मैच में पाकिस्तान की हालत खराब है। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 556 रन बनाए लेकिन जवाब में इंग्लैंड ने पलटवार करते हुए 650 से ज्यादा रन बना दिए। अब इंग्लैंड ने बढ़त हासिल कर ली है। इस तरह पाकिस्तान की टीम बैकफुट पर चली गई है। वहीं पाकिस्तानी टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के एकमात्र स्पिनर अबरार अहमद मैच के दौरान बीमार पड़ गए और इसी वजह से चौथे दिन गेंदबाजी के लिए नहीं उतरे।

Ad

अबरार अहमद ने 35 ओवर गेंदबाजी की थी और इस दौरान 174 रन दे दिए थे और उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला। चौथे दिन उन्हें बुखार हो गया और वो मैदान में नहीं उतरे। क्रिकबज्ज की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड की इस पारी के दौरान उनका अब गेंदबाजी करना काफी मुश्किल है। कहा जा रहा है कि उन्हें चेकअप के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया था और बाद में एडमिट करना पड़ा। इसी वजह से उनका अब मुल्तान टेस्ट मैच से बाहर होना तय है।

अबरार के बाहर होने से तेज गेंदबाजों का बढ़ गया लोड

अबरार के गेंदबाजी नहीं करने की वजह से पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा। अबरार प्लेइंग इलेवन में एकमात्र स्पेशलिस्ट स्पिनर थे। उनके बाहर होने के बाद सलमान अली आगा, सैम अयूब और साउद शकील ने मिलकर उनकी भरपाई करने की कोशिश की। अबरार अहमद की वजह से तेज गेंदबाजों पर लोड काफी बढ़ गया। उन्हें काफी ज्यादा गेंदबाजी करनी पड़ी और इसी वजह से कई सारे पाकिस्तानी गेंदबाज काफी थके हुए भी नजर आए।

आपको बता दें कि इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से जो रूट और हैरी ब्रूक ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। दोनों ही खिलाड़ियों ने दोहरा शतक लगा दिया। जो रूट तो अब अपने तिहरे शतक की तरफ बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। अब जो रूट इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनका यह ओवरऑल छठा दोहरा शतक है और उन्होंने एलिस्टेयर कुक (5 दोहरा शतक) का रिकॉर्ड तोड़ा। रूट ने 305 गेंद खेलकर अपना दोहरा शतक पूरा किया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications