Abu Dhabi Knight Riders Retaind 11 Players : आईपीएल 2025 को लेकर अभी तक रिटेंशन का नियम सामने नहीं आया है। माना जा रहा है कि सितंबर के आखिर तक रिटेंशन के नियमों का ऐलान हो जाएगा। इसी हिसाब से सभी टीमें खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करेंगी। हालांकि आईपीएल की ही तर्ज पर खेली जा रही इंटरनेशनल लीग टी20 में जरूर सभी फ्रेंचाइजी ने अपने-अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस दौरान केकेआर की फ्रेंचाइजी अबुधाबी नाइट राइडर्स ने कुल मिलाकर 11 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इसके अलावा मुंबई इंडियंस की एमआई एमिराट्स ने भी कई सारे खिलाड़ियों को रिटेन किया है।
अबु धाबी नाइट राइडर्स ने कुल 11 खिलाड़ियों को किया रिटेन
सबसे पहले बात अबु धाबी नाइट राइडर्स की करते हैं। टीम ने कुल मिलाकर 11 खिलाड़ियों को रिटेन किया है और 5 नई साइनिंग की है। अबु धाबी नाइट राइडर्स ने अल्लाह मोहम्मद ग़ज़नफ़र, गुडाकेश मोती, हसन खान, रोस्टन चेज़ और टेरेंस हिंड्स के रूप में नई साइनिंग की है। जबकि रिटेन किए गए खिलाड़ियों में आंद्रे रसेल और सुनील नरेन जैसे दिग्गज शामिल हैं। फ्रेंचाइजी ने आदित्य शेट्टी, अली खान, अलीशान शराफू, आंद्रे रसेल, एंड्रीज़ गौस, चरिथ असलंंका, डेविड विली, जो क्लार्क, लोरी इवांस, माइकल पेपर और सुनील नरेन को रिटेन किया है।
एमआई एमिराट्स ने भी रिटेन किए 14 खिलाड़ी
जबकि एमआई एमिराट्स ने भी कई सारे खिलाड़ियों को रिटेन किया है। टीम ने अकील होसेन, आंद्रे फ्लेचर, डेनियल मूसली, ड्वेन ब्रावो, फजलहक फारूकी, जॉर्डन थॉम्पसन, किरोन पोलार्ड, कुसल परेरा, मुहम्मद रोहिद खान, मुहम्मद वसीम, निकोलस पूरन, नोस्टुश केनजिगे, विजयकांत व्यासकांत और वकार सलामखिल को रिटेन किया है। जबकि अल्जारी जोसेफ, रोमारियो शेफर्ड, टॉम बैंटन, फरीद मलिक, थॉमस जैक ड्रेका और बेन चार्ल्सवर्थ के रूप में 5 नई साइनिंग की है।
आपको बता दें कि इंटरनेशनल लीग टी20 भी आईपीएल की ही तर्ज पर खेली जाती है। इसमें लगभग सभी टीमें आईपीएल फ्रेंचाइजी की ही टीमें हैं। इसका अगला सीजन 11 जनवरी 2025 से खेला जाएगा और फाइनल मुकाबला फरवरी में होगा। इंटरनेशनल लीग टी20 में दुनिया भर के कई सारे दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। खासकर अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का इसमें बोलबाला रहता है।