किरोन पोलार्ड ने तूफानी पारी से टीम को दिलाई जीत, डेविड मिलर का भी बड़ा कारनामा

किरोन पोलार्ड ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली
किरोन पोलार्ड ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली

अबुधाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10 League) के आठवें दिन भी तीन मैच खेले गए। इस दौरान क्रिस लिन, जॉनसन चार्ल्स, टॉम बैंटन और किरोन पोलार्ड जैसे खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त रहा। इन मैचों के बाद प्लेऑफ की स्थिति भी काफी हद तक साफ हो गई है।

पहले मैच में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने दिल्ली बुल्स को 7 विकेटों से हराया। पहले खेलते हुए दिल्ली ने 6 विकेट पर 112 रन बनाए। टॉम बैंटन ने 23 गेंद पर 46 रनों की पारी खेली और टिम डेविड ने 10 गेंद पर 23 रन बनाए। जवाब में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने इस टार्गेट को 9.4 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान किरोन पोलार्ड ने सिर्फ सात गेंद पर 26 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।

दूसरे मुकाबले में टीम अबुधाबी ने बांग्ला टाइगर्स को 8 विकेटों से हराया। पहले खेलते हुए बांग्ला टाइगर्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 74 रन बनाए। टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। आदिल रशीद और फैबियन एलेन ने 2-2 विकेट चटकाए। जवाब में कप्तान क्रिस लिन ने 17 गेंद पर 34 और जेम्स विंस ने 17 गेंद पर 29 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।

डेविड मिलर ने सिर्फ 13 गेंद पर नाबाद 35 रन बनाए

तीसरे मुकाबले में मोरिसविले सैम्प आर्मी ने डेक्कन ग्लैडिएटर्स को 19 रनों से हराया। पहले खेलते हुए मोरिसविले सैम्प आर्मी ने निर्धारित 10 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए। जॉनसन चार्ल्स ने 28 गेंद पर 58 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं डेविड मिलर ने सिर्फ 13 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 35 रन बनाए। जवाब में डेक्कन ग्लैडिएटर्स की टीम 5 विकेट खोकर 107 रन ही बना सकी। टॉम कोहलेर कैडमोर 26 गेंद पर 41 रन बनाकर नाबाद रहे। ओडियन स्मिथ ने 12 गेंद पर 27 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं मिली।

Quick Links