"अच्छे प्रदर्शन के बावजूद मुझे बाहर किया गया" - बांग्लादेशी तेज गेंदबाज की बड़ी प्रतिक्रिया 

अबू जायेद को टीम से बाहर कर दिया गया है
अबू जायेद को टीम से बाहर कर दिया गया है

श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Team) में शामिल नहीं किये गए गेंदबाज अबू जायेद (Abu Jayed) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। अबू जायेद ने कहा कि उन्होंने प्रदर्शन अच्छा किया था लेकिन टीम से बाहर कर दिया गया। इसके पीछे कुछ और कारण हो सकता है।

क्रिकबज से बातचीत में इस बांग्लादेशी खिलाड़ी ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यहाँ गति कोई मुद्दा होगा क्योंकि मैंने इस पेस के साथ मीरपुर में पिछले दो टेस्ट के दौरान 10 विकेट हासिल किये हैं। इस मामले में कहानी कुछ और हो सकती है।

आगे अबू जायेद ने कहा कि मैंने इस गति से 13 मैचों में 34 (30) विकेट लिए हैं। मुझे समझ नहीं आता कि यह अहसास अचानक कहां से आ गया। आजकल सिर्फ रफ्तार से काम नहीं चलता, स्विंग की भी जरूरत होती है। गैरी कर्स्टन क्रिकेट अकादमी (केपटाउन में) में एक तेज गेंदबाजी कोच ने बताया कि मुझे तेज गेंदबाजी करने की जरूरत नहीं है। अगर मैं गेंद को स्विंग करा सकता हूं और 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता हूं, तो यह 140 किमी प्रति घंटे के बराबर हो सकता है।

गौरतलब है कि अबू जायेद अपनी स्विंग गेंदबाजी के कारण पिछले कुछ समय से चर्चा में आए। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए उनको टीम में शामिल नहीं किया गया। उनकी जगह रेजाउर रहमान को टीम में शामिल किया गया है। जायेद को टीम में चुने जाने के बावजूद न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका में खेलने का मौका नहीं मिला। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती टेस्ट मैच में अनुभवी जायेद के बजाय तेज गेंदबाज खालिद अहमद को शामिल कर लिया गया। इससे स्पष्ट हो गया था कि शायद आने वाले समय में उनको टीम में नहीं लिया जाएगा।

Quick Links

Edited by निरंजन
Be the first one to comment