ACC Emerging Asia Cup 2019: पाकिस्तान ने फाइनल में बांग्लादेश को हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया

विजेता पाकिस्तान टीम (Photo: Asian Cricket Council)
विजेता पाकिस्तान टीम (Photo: Asian Cricket Council)

पाकिस्तान ने ढाका में खेले गए एसीसी इमर्जिंग एशिया कप 2019 के फाइनल में मेजबान बांग्लादेश को 77 रनों से हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया। पाकिस्तान की इमर्जिंग टीम ने पहले खेलते हुए रोहैल नज़ीर के 113 रनों की मदद से 301/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 224 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। रोहैल नज़ीर को मैन ऑफ द मैच और बांग्लादेश के सौम्य सरकार (244 रन एवं 5 विकेट) को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने कप्तान रोहैल नज़ीर के शतक की मदद से 300 से ऊपर का स्कोर बनाया। नज़ीर के अलावा इमरान रफीक ने 62, कप्तान सऊद शकील ने 42 और खुशदिल शाह ने 27 रनों की तेज़ पारी खेली और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। बांग्लादेश की तरफ से सुमोन खान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

बड़े लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश को शुरुआत से ही नियमित झटके लगते रहे और इसी वजह से पूरी टीम 43.3 ओवर में 224 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अफीफ होसैन ने 49, कप्तान नजमुल होसैन ने 46 और मेहदी हसन ने 42 रनों का योगदान दिया, लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद हसनैन ने तीन और खुशदिल शाह एवं सैफ बदर ने दो-दो विकेट लिए।

फाइनल के हीरो रोहैल नज़ीर ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 302 रन बनाये, वहीं बांग्लादेश के सुमोन खान ने सबसे ज्यादा 14 विकेट लिए।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links