ACC Emerging Asia Cup: श्रीलंका ने फाइनल में भारत को 3 रन से हराकर ख़िताब जीता

कोलम्बो में एसीसी इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल मुकाबले में मेजबान श्रीलंका ने भारत को 3 रनों से हराकर ख़िताब पर कब्जा जमाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 270 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 9 विकेट पर 267 रन बना पाई और मुकाबला हार गई।

श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया लेकिन यह सही साबित नहीं हुआ। मेजबान टीम का पहला विकेट वीराकोडी (4) के रूप में गिरा। इसके बाद बोयागोडा (54) और फर्नान्डो (29) ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर स्कोर 87 रन तक पहुंचाया। इसके बाद शेहान जयसूर्या और कमिंदु मेंडिस ने भी उपयोगी पारियां खेलते हुए स्कोरबोर्ड व्यस्त रखा। जयसूर्या ने 46 और मेंडिस ने 61 रनों की पारी खेली। निचले क्रम से वनिंदु हसारंगा ने 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए कुल स्कोर 250 से पार पहुंचा दिया। पूरे 50 ओवर खेलकर श्रीलंका ने 7 विकेट पर 270 रन बनाए। भारत की तरफ से अंकित राजपूत ने सबसे अधिक 2 विकेट चटकाए। उनके अलावा मुलानी, मयंक मारकंडे, जयंत यादव और नितीश राणा ने 1-1 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत भारत की शुरुआत खराब रही, अंकुश बैंस महज 9 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद हिम्मत सिंह भी 18 रन बनाकर आउट हो गए। विकेट गिरने का सिलसिला नहीं रुका और बल्लेबाज आउट होते रहे। एक समय आधी भारतीय टीम 83 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गई। यहाँ से नितीश राणा और जयंत यादव ने मोर्चा सम्भाला। हालांकि जबरदस्त शुरुआत के बाद राणा 40 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए लेकिन जयंत यादव (71) ने एक बेहतरीन अर्धशतक जमाया। उन्होंने शम्स मुलानी (46) के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की। यहां से मैच बदला और तीन विकेट एक ही ओवर में गिर गए, इस समय कुल स्कोर 238/9 था। निचले क्रम से अजित सेठ ने बेहतरीन प्रयास करते हुए 15 गेंद में 26 रन बनाए। अंतिम ओवर में 20 रन चाहिए थे लेकिन भारतीय बल्लेबाज 16 रन ही जुटा पाए तथा 3 रन से मुकाबला गंवा दिया। श्रीलंका के लिए असेला गुनारत्ने ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए।

पढ़िए क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज समेत दिनभर की तमाम बड़ी खबरें

Quick Links

Edited by Naveen Sharma