नेपाल में खेले जा रहे ACC Men's Premier Cup में आज दो मैच खेले गए। ग्रुप ए में मेजबान नेपाल ने ओमान को 84 रनों से हराया, वहीं ग्रुप बी में हांगकांग ने बड़ा उलटफेर करते हुए यूएई को डकवर्थ-लुईस नियम से 67 रनों से हराया। इससे पहले 20 अप्रैल को भी दो मुकाबले खेले गए थे, जिसमें ग्रुप ए में मलेशिया ने सऊदी अरब को 8 विकेट और ग्रुप बी में बहरीन ने सिंगापुर को 132 रनों से हराया।
आज ग्रुप ए के मैच में नेपाल ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 50 ओवर में 310/8 का बड़ा स्कोर बनाया, जिसमें 'प्लेयर ऑफ द मैच' कुशल मल्ला ने 64 गेंदों में 108 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली। उनके अलावा सोमपाल कामी ने 48 गेंदों में 63 रनों की तेज़ पारी खेली। जवाब में ओमान की टीम 46.3 ओवर में 226 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसमें मोहम्मद नदीम ने 65 रन बनाये। संदीप लामिचाने ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए और इस दौरान उन्होंने वनडे में सबसे तेज़ 100 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया।
ग्रुप बी के मैच में टॉस हारकर पहले खेलते हुए हांगकांग ने 50 ओवर में 263/8 का स्कोर बनाया, जिसमें 'प्लेयर ऑफ द मैच' अंशुमन रथ ने 117 गेंदों में 106 रनों की शतकीय पारी खेली। यूएई की तरफ से आयन खान ने 5 विकेट लिए। जवाब में जब यूएई का स्कोर 27 ओवर में 117/7 था, तभी बारिश आ गई और उसके मैच शुरू नहीं हो सका। आर्यन लाकरा 52 रन बनाकर नाबाद रहे।
20 अप्रैल को ग्रुप ए में टॉस हारकर पहले खेलते हुए सऊदी अरब की टीम 46.2 ओवर में सिर्फ 153 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में मलेशिया ने दो विकेट खोकर 21.2 ओवर में जीत हासिल कर ली। मलेशिया के खिज़र हयात को 10 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर तीन विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
20 अप्रैल को ग्रुप बी के मैच में बहरीन ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 50 ओवर में 286/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सिंगापुर की टीम 43.1 ओवर में 154 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बहरीन के शाहबाज़ बदर को 76 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ACC Men's Premier Cup में 22 अप्रैल को ग्रुप ए में क़तर का सामना सऊदी अरब और ग्रुप बी में बहरीन का सामना कुवैत से होगा। 23 अप्रैल को ग्रुप ए में मलेशिया का सामना ओमान और ग्रुप बी में यूएई का सामना सिंगापुर से होगा।