नेपाल में खेले गए ACC Men's Premier Cup के फाइनल में मेजबान टीम ने यूएई को 7 विकेट से हराकर एशिया कप 2023 के लिए क्वालीफाई किया। नेपाल की टीम सितम्बर में होने वाले एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के ग्रुप में रहेगी और पहली बार भारत और नेपाल के बीच ऐतिहासिक वनडे मुकाबला खेला जाएगा।
बारिश की वजह से दो दिन तक खेले गए फाइनल में यूएई ने पहले खेलते हुए 33.1 ओवर में 117 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में नेपाल ने 30.3 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। 1 मई को जब 27.3 ओवर में यूएई का स्कोर 106/9 था, तभी बारिश के कारण मैच रुक गया था। 2 मई को आगे खेलते हुए यूएई की टीम 117 रनों पर ऑल आउट हुई। नेपाल की तरफ से ललित राजबंशी ने 14 रन देकर चार विकेट लिए। बल्लेबाजी में नेपाल के गुलशन झा ने 84 गेंदों में 67 रनों की नाबाद पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
तीसरे स्थान का मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ था। कुवैत की टीम 31.3 ओवर में 130 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में जब ओमान का स्कोर 6 ओवर में 41/0 था तभी बारिश आ गई और उसके बाद नहीं खेला जा सका। ग्रुप स्टेज में बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से ओमान ने तीसरा स्थान हासिल किया और नेपाल एवं यूएई के साथ जून-जुलाई में होने वाले 2023 ACC Emerging Teams Asia Cup के लिए क्वालीफाई कर गई।
ACC Men's Premier Cup में नेपाल ले संदीप लामिचाने को 13 विकेट लेने के साथ 55 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। यूएई के वृत्य अरविन्द ने सबसे ज्यादा 454 रन बनाये, वहीं ओमान के बिलाल खान ने सबसे ज्यादा 17 विकेट लिए।