नेपाल में खेले जा रहे ACC Men's Premier Cup के सेमीफाइनल की चार टीमों का फैसला हो गया। ग्रुप ए से मेजबान नेपाल पहले और ओमान दूसरे स्थान पर रही, वहीं ग्रुप बी से यूएई पहले और कुवैत की टीम दूसरे स्थान पर रही। 29 अप्रैल को पहले सेमीफाइनल में नेपाल का सामना कुवैत और यूएई का सामना ओमान से होगा। दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीम का सामना 1 मई को फाइनल में होगा, वहीं हारने वाली टीमों का सामना तीसरे स्थान के प्लेऑफ में 30 अप्रैल को होगा।
27 अप्रैल को ग्रुप स्टेज के आखिरी दिन ग्रुप ए में नेपाल ने क़तर को कम स्कोर वाले मुकाबले में 68 रनों से हराया और चार मैचों में तीन जीत के साथ पहला स्थान हासिल किया। ग्रुप बी में कुवैत ने बड़ा उलटफेर करते हुए हांगकांग को 30 रनों से हराकर दूसरा स्थान हासिल किया। ग्रुप ए से ओमान ने 4 मैचों में तीन जीत और ग्रुप बी से यूएई ने चार मैचों में तीन जीत के साथ पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना ली थी।
आज ग्रुप ए के मैच में पहले खेलते हुए नेपाल की टीम 40.3 ओवर में सिर्फ 157 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में क़तर की टीम 25.1 ओवर में सिर्फ 89 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। संदीप लामिचाने (42* एवं 5/14) को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ग्रुप बी के मैच में कुवैत ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 272/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में हांगकांग की टीम 242 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कुवैत के शीराज़ खान को 67 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले 26 अप्रैल को ग्रुप ए में ओमान ने सऊदी अरब को 72 रन और ग्रुप बी में यूएई ने बहरीन को 8 विकेट से हराया था। उससे पहले 25 अप्रैल को ग्रुप ए में मलेशिया ने क़तर को 3 विकेट और ग्रुप बी में कुवैत ने सिंगापुर को 4 विकेट से हराया था।