एशिया कप क्वालिफिकेशन मैचों में हुई रनों की बारिश, नेपाल और यूएई के बल्लेबाजों की धमाकेदार पारियां

          Photo - Nepal Cricket Twitter
Photo - Nepal Cricket Twitter

ओमान में खेले जा रहे 2024 ACC Men's Premier Cup के दूसरे दिन भी चार मैच खेले गये। ग्रुप ए में नेपाल ने क़तर को 32 रन और मलेशिया ने सऊदी अरब को 12 रनों से हराया, वहीं ग्रुप बी में कुवैत ने कम्बोडिया को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट और यूएई ने बहरीन को बड़े स्कोर वाले मुकाबले में 37 रनों से हराया।

नेपाल के दीपेन्द्र सिंह ऐरी ने क़तर के खिलाफ पारी की आखिरी ओवर के हर गेंद पर छक्का लगाया और टी20 अंतरराष्ट्रीय के एक ओवर में लगातार 6 छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। गौरतलब है कि पिछले साल एशियाई खेलों में दीपेन्द्र सिंह ऐरी ने ही युवराज सिंह के सबसे तेज़ टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक का रिकॉर्ड भी तोड़ा था।

दूसरे दिन के पहले मैच में कम्बोडिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 141/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कुवैत ने 11.2 ओवर में ही सिर्फ 2 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। रविजा संदारुवान को 33 गेंदों में 61 रनों की धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

दूसरे मैच में यूएई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 236/6 का विशाल स्कोर बनाया, जिसमें तीन बल्लेबाजों (अलिशान शराफु 41 गेंद 78, आसिफ खान 27 गेंद 66 और मुहम्मद वसीम 40 गेंद 65) ने जबरदस्त अर्धशतकीय पारियां खेली। जवाब में बहरीन की टीम 20 ओवर में 199/8 का स्कोर ही बना सकी, जिसमें इमरान अनवर ने 22 गेंदों में 60 रनों की धमाकेदार पारी खेली। हालाँकि बड़े स्कोर वाले मुकाबले के बावजूद यूएई के अयान खान को 26 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

तीसरे मैच में नेपाल ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 210/7 का बड़ा स्कोर बनाया, जिसके जवाब में क़तर की टीम 20 ओवर में 178/9 का स्कोर ही बना सकी। दीपेन्द्र सिंह ऐरी (21 गेंद 64* एवं 2/34) को उनके वर्ल्ड रिकॉर्ड और एक बार फिर से ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए लगातार दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

चौथे मैच में मलेशिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 146/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सऊदी अरब की टीम 19.1 ओवर में सिर्फ 134 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। अहमद अकील वाहिद को 46 गेंदों में 65 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links