Saqib Saleem On Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने यहां तक पहुंचने और दुनियाभर में इतना नाम कमाने के लिए खूब मेहनत की है। आज विराट दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाजों में शुमार है, उनके द्वारा बनाए गए कई रिकॉर्ड शायद ही कोई तोड़ पाए। फिलहाल विराट कोहली क्रिकेट मैदान से दूर अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं।
टी20 इंटरनेशन क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कोहली क्रिकेट मैदान पर नहीं दिखे। लेकिन जल्द ही उनकी टीम में वापसी होने जा रही है। इस बीच एक बॉलीवुड अभिनेता ने 15 वर्षीय विराट कोहली को याद करते हुए एक किस्सा बताया, जब कोहली ने सभी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थी।
साकिब सलीम ने बताया मजेदार किस्सा
बॉलीवुड अभिनेता साकिब सलीम ने विराट कोहली के साथ अंडर-19 क्रिकेट खेला है। जब किंग कोहली एज-ग्रुप में दिल्ली टीम की कमान संभाल रहे थे, तब साकिब जम्मू-कश्मीर की टीम में थे।
शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर बोलते हुए साकिब सलीम ने विराट कोहली को लेकर बताया कि
जब मैं कश्मीर की तरफ से अंडर-19 खेलता था, तब वह दिल्ली के लिए खेलता था। हमने एक दूसरे के खिलाफ़ मैच खेला। जब मैंने उसे खेलते देखा, तो मुझे लगा कि वह एक दिन भारत के लिए ज़रूर खेलेगा। पहली बार मैंने विराट को क्लब स्तर के टूर्नामेंट में बल्लेबाज़ी करते देखा था। सरनदीप सिंह और राहुल सांघवी, जो भारत के लिए खेल चुके थे, विपक्षी टीम में थे।"
एक 15 वर्षीय लड़का बल्लेबाजी कर रहा था और उसने सभी को पार्क के अलग-अलग हिस्सों में मारा। मैच बाराखंभा रोड पर मॉडर्न स्कूल में था और उसके छक्के स्कूल के बाहर गिरे। उस समय मुझे एहसास हुआ कि यह एक अलग तरह की प्रतिभा है।"
वनडे सीरीज में होगी कोहली की एंट्री
फिलहाल टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचौं की टी20 सीरीज खेली जा रही है। टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के कप्तान हैं। वहीं टी20 के बाद दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का आगाज होगा। वनडे सीरीज में विराट कोहली की एंट्री होने वाली है। इसके अलावा वनडे सीरीज में रोहित शर्मा एक बार फिर से टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।