Ridhima Pandit On Marriage Rumours With Shubman Gill : भारतीय क्रिकेट टीम के युवा क्रिकेटर शुभमन गिल जितना अपने खेल के लिए मशहूर हैं, उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ चर्चा में रहती हैं। शुभमन गिल के अफेयर हमेशा ही सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। कई बार क्रिकेटर के बारे ऐसी अफवाहें सामने आती हैं, जिसके बारे में उन्हें खुद नहीं पता होता है। शुभमन गिल का नाम अक्सर सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा के साथ जोड़ा जाता है। दोनों को लेकर फैंस तरह-तरह की बातें करते हैं।
शुभमन गिल की पर्सनल लाइफ एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। लेकिन, इस बार शुभमन गिल का नाम सारा के साथ नहीं , बल्कि शुभमन गिल का नाम टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित के साथ जोड़ा जा रहा है। जिस पर अब रिद्धिमा पंडित ने खुल कर बात की है।
रिद्धिमा पंडित ने बताई अपने और शुभमन गिल के रिश्ते की सच्चाई
पिछले काफी समय से शुभमन गिल का रिश्ता रिद्धिमा पंडित के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों के रिश्ते को लेकर कई खबरें सोशल मीडिया पर आती रहती हैं। फैंस द्वारा इन दोनों की शादी की खबरें भी सोशल मीडिया पर जमकर फैलाई गई थी। शादी की अफवाह को लेकर दोनों काफी ज्यादा वायरल हो रहे थे। हाल ही में रिद्धिमा पंडित एक पॉडकास्ट का हिस्सा बनी। जिसमें उनसे उनके और शुभमन गिल के रिश्ते के बारे में पूछा गया। इन बातों को लेकर एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें इसकी खबर नहीं थी। अचानक से उनके कानों में यह खबर आने लगी। मेरे डैड के पास कॉल आ रहे थे कि क्या मेरी और शुभमन गिल की शादी तय हो गई है। मेरे डैड को इस विषय पर फोन आने लगा कि आखिर क्या सच है?
एक जर्नलिस्ट ने मुझे फोन किया और इसके बारे में पूछा। हां एक इंटरव्यू के दौरान मैने गिल को क्यूट कहा था लेकिन, मैं और गिल ने कभी मुलाकात भी नहीं की और मुझे नहीं पता कि यह बात कहां से फैलने लगी।” मुझे किसी को क्लियर करने की जरुरत नहीं है कि लेकिन अपने डैडी की वजह से इस बात को क्लियर कर रहीं हूं कि मेरा और गिल का कोई रिश्ता नहीं है।