Shubman Gill congratulated D Gukesh: भारतीय खेल गलियारों में इस वक्त एक ही नाम गूंज रहा है और वो है डी गुकेश... 18 साल के इस होनहार शतरंज युवा खिलाड़ी ने 12 दिसंबर गुरुवार को वर्ल्ड चेज चैंपियनशिप 2024 का खिताब जीत लिया। डी गुकेश की इस ऐतिहासिक जीत के बाद ही उन्हें पूरे भारत से बधाईयां मिल रही हैं। जिसमें टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी बधाई दी है। डी गुकेश की इस उपबल्धि पर स्टार बल्लेबाज ने पूरी भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से बधाई दी।
शुभमन गिल ने पूरी टीम इंडिया की तरफ से डी गुकेश को दी बधाई
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार बल्लेबाज ब्रिस्बेन टेस्ट मैच से पहले मीडिया के सामने आए। उन्हें इस दौरान भारत के चेज चैंपियन डी गुकेश को लेकर सवाल किया तो उन्होंने पूरी टीम इंडिया की तरफ से बधाई देते हुए कहा कि,
“ मैं डी गुकेश को पूरी भारतीय टीम की ओर से बधाई देना चाहता हूं । सबसे युवा विश्व शतरंज चैम्पियन बनना ही अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है ।“
डी गुकेश बने हैं दुनिया के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर चेस चैंपिंयन
भारत के 18 साल के ग्रैंड मास्टर ने गुरुवार को चीन के डिंग लिरेन को हराकर इतिहास रच दिया। वो इस जीत के साथ ही सबसे कम उम्र में वर्ल्ड चेज चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली ग्रैंडमास्टर बन गए हैं। आन्ध्र प्रदेश की तेलुरू फैमिली से आने वाले डी गुकेश ने इस स्पर्धा में डिंग लिरेन को 14 मैच में सिर्फ 2 मैच जीतने दिए और 18 साल 8 महीने 14 दिन की उम्र में चैंपियन बन गए।
उन्होंने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ ही पूर्व में सबसे युवा चैंपियन रूस के गैरी कास्पारोव का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस रशियन ग्रैंडमास्टर ने 22 साल 6 महीने और 27 दिन की उम्र में चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। लेकिन उनसे से करीब 4 साल छोटे डी गुकेश ने इस उपलब्धि को अपने नाम किया।
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 दिसंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पर फैंस की नजरें बनी रहेंगी।